जीजा व दो सालों सहित चार और हुये वायरस फ्री, आज मिलेगी छुट्टी
भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में 4 कोरोना संक्रमित लोग रविवार को वायरस फ्री हो गये। इन चारों को आज शाम अस्पताल से होमआइसोलेट के लिये डिस्चार्ज किया जायेगा।
महात्मा गांधी चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ. अरुण गौड़ ने हलचल को बताया कि जिले के गुलाबपुरा कस्बे में अपने जीजा जुबेर के साथ ही इसके संपर्क में आकर संक्रमित हुये जावेद व नजीर व चांदरास क्षेत्र के कल्लाराम रैबारी रविवार को तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ऐसे में इन चारों को संक्रमित फ्री होने से आज शाम जिला अस्पताल से डिस्चार्ज किया जायेगा। गौड़ ने बताया कि अब तक 43 संक्रमित मरिजों में से 30 मरिज वायरस फ्री हो चुके हैं, जबकि दो की मौत हो गई थी। वहीं एक का जयपुर में उपचार चल रहा है, जबकि 6 पॉजिटिव मरिज आइसोलेट वार्ड में उपचाररत है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें