जेल में 11 कैदी, तीन कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले
अहमदाबाद/ साबरमती केंद्रीय कारागार में पिछले एक सप्ताह में 11 कैदी और तीन कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक, साबरमती जेल, डी वी राणा ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हालांकि संक्रमित मिले 11 कैदी जेल के लगभग 2,500 अन्य कैदियों के संपर्क में नहीं आए क्योंकि उन्हें पहले ही पृथक कर दिया गया था।अधिकारी ने कहा कि तीन कर्मचारी-दो हवलदार और एक जेल सहायक भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनकी रिपोर्ट मंगलवार को आई जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें