जोधपुर - 528 कोरोना पॉजिटिव, 8 की मौत
जोधपुर में भी कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 528 हो गया है। कोरोना की चपेट में आने से अभी तक आठ लोगो की मौत भी हो चुकी है। जोधपुर में शुक्रवार को फिर यहां पर 22 संक्रमित पाए गए है। इनकी संख्या बढ़कर अब 528 हो गई है। वही, जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल में एक और महिला की मौत हुई है। महिला मथुरादास माथुर अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती थी, उसकी पॉजिटिव पुष्टि हो चुकी थी।
दो दिनों की रिपोर्ट में 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। प्रसाशन के साथ साथ स्थानीय नागरिकों के लिए भी चिंता का विषय है। एम्स की रिपोर्ट में शुक्रवार को 21 पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं।
इससे पहले मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में एक नया पॉजिटिव केस मिला। जिससे शुक्रवार दिन तक पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ कर 528 हो गया। शुक्रवार को 223 सैंपलों की जांच में 13 महिलाएं व नौ पुरुष संक्रमित पाए गए हैं।
इस तरह बढ़ा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ
शहर में महज 14 दिन के अंतराल में कोरोना संक्रमित 100 से बढ़कर 528 हो चुके हैं। कोरोना से भयानक हो रहे हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले 100 से 400 मरीजों तक पहुंचने में केवल 13 दिन लगे। शहर में 15 अप्रैल को 100, 19 अप्रैल को 200 व 23 अप्रैल को रोगियों का आंकड़ा 300 पार पहुंच गया था। यहां से 400 तक पहुंचने में भी मात्र पांच दिन लगे। जबकि महज दो दिन में ही पांच सौ के पार जा पहुंचा है।
कोरोना से हुई आठ मौत
जोधपुर में कोरोना से अभी तक आठ लोगो की मौत हो चुकी है। सभी को कोरोना से पहले अन्य गंभीर बीमारियां भी थी। शुक्रवार को जोधपुर में कोरोना से आठवीं मौत हुई। कोरोना संक्रमण से पहली मौत आठ अप्रैल को हुई थी। इसके बाद बीस दिन में सात लोग अपनी जान गवां बैठे हैं। एक मई को जोधपुर के मथुरादास दास माथुर अस्पताल कोविड वार्ड में भर्ती एक 27 वर्षीय महिला की मौत हुई। यह महिला बचपन से ही टीबी से ग्रसित थी, जिसका उपचार भी चल रहा था। चिकित्साधिकारी डॉ प्रीतम सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें