जोधपुर से यूपी के 1151 प्रवासी श्रमिकों को लेकर रवाना हुई विशेष रेलगाड़ी

जोधपुर / जोधपुर की विभिन्न फैक्ट्रियों में काम करने वाले उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को विशेष ट्रेन से बलिया भेजा गया। हालांकि प्रशासन की तरफ से पूर्व में 1440 प्रवासी श्रमिकों को बलिया भेजने का दावा किया गया था, लेकिन सीटों की संख्या कम होने के कारण आखिरकार 1151 प्रवासी श्रमिक ही बलिया रवाना हो सके। इसके बावजूद तय संख्या से तीन गुना की संख्या में प्रवासी श्रमिक जोधपुर से बलिया जाने के लिए स्टेशन पहुंच गए। तकरीबन तीन हजार से अधिक की संख्या में स्टेशन पहुंचे प्रवासी श्रमिकों को देखकर प्रशासन भी एक बारगी हड़बड़ा गया। इसके बाद समझाइश के बाद बचे प्रवासी श्रमिकों को वापस भेज दिया गया।


घर जाने की खुशी इन प्रवासी श्रमिकों के चेहरों पर साफ झलक रही थी। ट्रेन में सवार होने वाले अधिकांश श्रमिकों ने कहा कि हालात सामान्य होते ही वे अपने रोजगार पर एक बार फिर से जोधपुर आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि परिवार पालने की खातिर उनको वापस तो आना ही पड़ेगा। उत्तर प्रदेश के बलिया के लिए बुधवार अपरान्ह सवा दो बजे विशेष ट्रेन जोधपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। पहले इस ट्रेन की रवानगी के समय को लेकर भी असमंजस बना रहा। इस ट्रेन में उन्हीं लोगों को भेजा गया था, जिन्होंने पहले से ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा रखा था


 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार