कई हिस्सों में बारिश, आज धूलभरी आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी

 


जयपुर, / पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के कई हिस्सों में रविवार को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार रविवार को चूरू—श्रीगंगानगर में 4—4 मिलीमीटर, राजधानी जयपुर में दो मिलीमीटर, अजमेर में 0.8 मिलीमीटर, बीकानेर में 0.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि अजमेर में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 43.4 डिग्री सेल्सियस, बाडमेर में 43.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 41.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 41.2 डिग्री सेल्सियस और अन्य प्रमुख स्थानों पर 40.7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 30.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों के एक दो स्थानों पर मेघगर्जन/वज्रपात/धूलभरी आंधी के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।


 आज कहीं धूलभरी आंधी तो कहीं हो सकती है ओलावृष्टि
 मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यानी यहां संभल के रहने की जरूरत है। श्रीगंगानगर, चुरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, झुंझुनू, सीकर, दौसा, भरतपुर, जयपुर, करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़, अलवर, बूंदी, कोटा, अजमेर, टोंक और भीलवाड़ा भें कहीं-कहीं धूलभरी आंधी के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। यहां 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 


5 और 6 को इन जिलों के लिए अलर्ट 
पांच अप्रैल को श्रीगंगनगर, चुरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, झुंझुनू, सीकर, दौसा, भरतपुर, जयपुर, करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, अजमेर, अलवर, टोंक, बूंदी, धौलपुर, भीलवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं बादल गजरने के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। छह अप्रैल को श्रीगंगनगर, चुरू, हनुमानगढ़ झुंझुन, सीकर, अलवर, दौसा, भरतपुर, जयपुर, और टोंक जिलों में कहीं-कहीं बादल गजरने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार