कलेक्टर की आमजन से अपील-चोरी छिपे बाहर से आने वालों की दें सूचना, नाम रखा जायेगा गुप्त, सैल का गठन
भीलवाड़ा हलचल। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने एक और कदम उठाते हुये लोगों से अपील की है कि वे, अपने आस-पास बाहर से चोरी छिपे आने वालों की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दें। इसके लिए एक अलग से सैल गठित किया गया है।
जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने बुधवार को हलचल को बताया कि जिले में बाहर से बड़ी संख्या में श्रमिक और प्रवासी लोग आ रहे हैं। जिनकी जांच लगातार की जा रही है। इनके रैंडम सैंपल भी लिये जा रहे हैं ताकि कोरोना संक्रमण की आशंका न रहे। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिले भर के लोग सतर्क रहें और अगर कोई चोरी छिपे बाहर से आता है तो उसकी जानकारी तत्काल ही कंट्रोल रूम को दें। इसके लिए अलग से एक सैल भी गठित कर दिया गया है, जो गुरुवार से काम करना शुरू कर देगा। 24 घंटे इस पर सूचना दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वालों की जानकारी गुप्त रखी जायेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें