कफ्र्यू रहेगा या नहीं, फैसला कल, लॉक डाउन में भी नहीं निकल सकेंगे घरों से बाहर

 
भीलवाड़ा हलचल। कोरोना वायरस के चलते भीलवाड़ा रेड जोन से तो ऑरेंज जॉन में आ गया, लेकिन यहां के बाशिंदों को ज्यादा उत्साहित होने की जरुरत नहीं है। अभी कफ्र्यू जारी भी रह सकता है और कफ्र्यू हटा तो भी लॉक डाउन में लोग घरों से बाहर नहीं निकल पायेंगे। प्रशासन कफ्र्यू जारी रखने पर विचार कर रहा है और कल इस पर कोई निर्णय लिया जायेगा। अगर कफ्र्यू हटता है तो शहर को दो भागों में बांट कर पास के जरिये लोगों को कुछ सुविधायें दी जा सकती है। 
सूत्रों के अनुसार, भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से काबू करने के लिए अभी कुछ और समय लगेगा। बाहर से आने वाले लोगों के आने वाले लोगों से और यहां सोशल डिस्टेंस बनी रहे ताकि कम्यूनिटी में संक्रमण न फैले, इसे लेकर प्रशासन कफ्र्यू की अवधि बढ़ाने पर मंथन कर रहा है। इस संबंध में पुलिस, चिकित्सा और अन्य लोगों के विचार भी लिये जा रहे हैं। 
देशभर में 17 मई तक लॉक डाउन की घोषणा हो चुकी है और भीलवाड़ा में भी लॉक डाउन तो रहेगा ही। अगर यहां से कफ्र्यू हटा लिया जाता है तो लोगों को अब तक जो सुविधायें मिल रही है उसमें कमी आयेगी। अब तक लोगों के घर तक पहुंच रही खाद्य सामग्री, फल-फू्रट और सब्जी के लिए अलग से व्यवस्था होगी। शहर को पटरी के दोनों और विभाजित कर लोगों को पास के जरिये दिन में तीन बजे तक सामान खरीदने की छूट मिल सकेंगी, लेकिन उन्हें सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करनी होगी। मास्क लगाना होगा और कोई भी व्यक्ति बिना मास्क घर से बाहर नहीं निकल सकेगा। शहर के इन दो हिस्सों में एक-एक दिन पास के जरिये छूट दी जा सकेंगी। 
ऑरेंज जॉन में आने के बाद लोगों को यह उम्मीद थी कि तीन मई के बाद वे सड़कों पर आ-जा सकेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो सकेगा। लॉक डाउन में भी लोग 5 से ज्यादा एक साथ जमा नहीं हो सकेंगे और न ही घरों से निकल सकेंगे। धर्मस्थल पहले की तरह ही बंद रहेंगे। सार्वजनिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहेगा। अगर घर से बाहर निकलते हैं तो बाइक पर एक व्यक्ति और कार में दो व्यक्ति ही पास के जरिये आ-जा सकेंगे।


 


  


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत