कोरोना के साथ जीना सीखे लोग, नियमों की पालना के साथ बाजार में आए नजर

कोतवाली व भीमगंज आंशिक थाना क्षेत्र में मिली कफ्र्यू में ढील
भीलवाड़ा (हलचल)।
शहर के थाना क्षेत्र वाइज कफ्र्यू में ढील के क्रम में आज सिटी कोतवाली संपूर्ण और भीमगंज आंशिक थाना क्षेत्र में कफ्र्यू में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक ढील दी गई है। अब लोगों को देखकर यह लगने लगा है कि लोगों ने कोरोना के साथ जीना सीख लिया है।
आज सिटी कोतवाली के संपूर्ण और भीमगंज आंशिक थाना क्षेत्र के लोग घरों से निकले तो मुंह पर मास्क लगाए व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते नजर आए। पुलिस व सिटीजन वॉलिंटियर्स तो थे ही, लेकिन आज दुकानदार व ग्राहक सभी अनुशासन में दिखे। इसे देखकर यह लगा है कि लोगों ने कोरोना के साथ जीने की शर्तों को अपना लिया है। अब लोग संयमित हो गए हैं और जान चुके हैं कि कोरोना को इसी तरह मात दी जा सकती है। यह केवल आज की ही नहीं बल्कि सोमवार से थाना क्षेत्र वाइज मिल रही कफ्र्यू छूट में देखने को मिला। पहले दो-तीन दिन जो लापरवाहियां रही, उनमें भी सुधार आया है। बिना काम लोग बाहर नहीं निकले और आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए ही बाजार में आए। लोगों का कहना था कि अब कोरोना पता नहीं कब जाएगा लेकिन हम अपनी जीवनशैली बदलकर इसका मुकाबला कर सकते हैं। दुकानदार व नागरिक सभी सजग दिखे। सोशल डिस्टेंस रखकर सामान की खरीददारी करने के दौरान कहीं भी अव्यवस्थाएं नहीं दिखीं। सब कुछ व्यवस्थित रहा। उधर, व्यवस्थाओं पर नजर रखने व नियमों की पालना करवाने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित सिटीजन वॉलिंटियर्स भी मुस्तैद नजर आए।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार