कोरोना योद्धाओं को शारदा ग्रुप केे मकानों पर 10 प्रतिशत नकद छूट

भीलवाड़ा (हलचल)। वैश्विक महामारी कोरोना से दिन-रात जूझकर जिले के लोगों की रक्षा कर रहे कोरोना योद्धाओं को सम्मानस्वरूप शारदा ग्रुप की आवासीय कॉलोनियों में 10 प्रतिशत नकद छूट दी जाएगी।
शारदा ग्रुप के एमडी अनिल मानसिंहका ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से कैसे लड़ा जाए और बचा जाए, पूरे विश्व ने भीलवाड़ा मॉडल से ही सीखा है। यहां पर यह बताना उचित होगा कि शारदा ग्रुप के पोलैंड ऑफिस के सीईओ अमित लाट ने भीलवाड़ा मॉडल पर ट्वीट किया जिस पर टैग किए गए कनाडा में भारत के अजय बिदासरीया ने उसी ट्वीट  को कनाडा के प्रधानमंत्री को टैग  करते हुए रिट्वीट किया। इसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत से दवा के साथ-साथ भीलवाड़ा मॉडल की डिटेल भी मांगी, जिसके बारे में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी जिक्र किया। सभी कोरोना योद्धा डॉक्टर सहित सभी चिकित्साकर्मी, सफाई कर्मचारी, मीडियाकर्मी, हॉकर, दूध वाले, दवा के दुकानदार एवं अध्यापक जिन्होंने कोरोना से युद्ध में भूमिका निभा रहे सभी लोगों को शारदा ग्रुप की ओर से 10 प्रतिशत तक की नकद छूट देने का फैसला लिया गया।
शारदा ग्रुप के डायरेक्टर हृदय नाथ एवं महावीर बाबेल ने बताया कि शारदा एवरग्रीन पार्क में 500+ आवास है जिसमें से  350 आवास की डिलीवरी कर चुके हैं और 300+ परिवार निवास कर रहे हैं, इसी प्रकार  शारदा ड्रीम सिटी में 700+ आवास हैं, जिसमें से 450+ आवास की डिलीवरी कर चुके हैं व 350+ परिवार निवास कर रहे हैं। इसके अलावा चित्तौड़ एवं रायला में भी ग्रुप की ओर से आवासीय योजनाएं प्रारंभ हो चुकी हैं। शारदा ग्रुप की आवासीय कॉलोनियों में सीसी रोड, जल वितरण व्यवस्था, सुरक्षित बाउंड्री, सीसी टीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड, मंदिर, बगीचे और शॉपिंग कॉम्पलेक्स सहित तमाम सुविधाएं हैं। ग्रुप के एमडी अनिल मानसिंहका सार्वजनिक संपत्ति ट्रस्ट भीलवाड़ा के भी अध्यक्ष हैं तथा बालाजी मंदिर के मुख्य प्रबंधक है एवं एमसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। मानसिंहका ने कोविड-19 जंग में जिला प्रशासन एवं अग्रवाल समाज की ओर से मदद भी की है।


 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार