मास्क नहीं पहनने वाले 3 गिरफ्तार, 3 दुकानदारों सहित 13 पर लगाया जुर्माना

 भीलवाड़ा हलचल। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन घोषित है। इसके बावजूद लोग घरों से बाहर निकल सड़कों पर बिना मास्क घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं दुकानदार भी बेपरवाह नजर आ रहे हैं। ऐसे लोगों पर आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुये 3 जनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं 3 दुकानदारों सहित 13 लोगों पर पुलिस ने जुर्माना लगाया है। 
कारोई पुलिस ने बिना किसी आवश्यक कार्य के बाजारों में बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने किशन गाडरी, रामसिंह राजपूत, जबकि पुर थाना पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार किया है। इन पर मास्क नहीं लगाने, धारा 144 के उल्लंघन और माहमारी आपदा प्रबंधन अधिनियम के आरोप हैं। 
उधर, जिले के आसींद थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि आसींद में लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन अनावश्यक रुप से पब्लिक प्लेस पर घूमने वालों के खिलाफ  राजस्थान एपिडेमिक डिजीज ऑर्डिनेंस 2020 के तहत कार्यवाही शुरू की गई। इसके तहत लोक डाउन के तहत बेवजह लोग बाजारों में बिना मास्क घूम रहे हैं, सोशल डिस्टेंस की पालना भी नहीं की जा रही है। इसी के चलते आज पुलिस ने 3 दुकानदारों को बिना मास्क लगाकर व्यापार करने पर 15 सौ रुपये जुर्माना लगाया। वहीं दस अन्य लोगों के चालान बनाकर उनसे जुर्माना वसूल किया गया।  


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार