मास्क नहीं पहनने वाले 3 गिरफ्तार, 3 दुकानदारों सहित 13 पर लगाया जुर्माना

 भीलवाड़ा हलचल। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन घोषित है। इसके बावजूद लोग घरों से बाहर निकल सड़कों पर बिना मास्क घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं दुकानदार भी बेपरवाह नजर आ रहे हैं। ऐसे लोगों पर आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुये 3 जनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं 3 दुकानदारों सहित 13 लोगों पर पुलिस ने जुर्माना लगाया है। 
कारोई पुलिस ने बिना किसी आवश्यक कार्य के बाजारों में बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने किशन गाडरी, रामसिंह राजपूत, जबकि पुर थाना पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार किया है। इन पर मास्क नहीं लगाने, धारा 144 के उल्लंघन और माहमारी आपदा प्रबंधन अधिनियम के आरोप हैं। 
उधर, जिले के आसींद थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि आसींद में लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन अनावश्यक रुप से पब्लिक प्लेस पर घूमने वालों के खिलाफ  राजस्थान एपिडेमिक डिजीज ऑर्डिनेंस 2020 के तहत कार्यवाही शुरू की गई। इसके तहत लोक डाउन के तहत बेवजह लोग बाजारों में बिना मास्क घूम रहे हैं, सोशल डिस्टेंस की पालना भी नहीं की जा रही है। इसी के चलते आज पुलिस ने 3 दुकानदारों को बिना मास्क लगाकर व्यापार करने पर 15 सौ रुपये जुर्माना लगाया। वहीं दस अन्य लोगों के चालान बनाकर उनसे जुर्माना वसूल किया गया।  


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत