महिला ने दो मासूम बेटों के साथ कुएं में कूद कर दी जान, गांव में शोक
भीलवाड़ा । जिले के रघुनाथपुरा गांव की एक महिला ने बुधवार शाम अपने 3 साल और आठ माह के दो बेटों सहित बच्छखेड़ा इलाके में स्थित एक कुएं कूद कर खुदकुशी कर ली। हादसे की खबर से रघुनाथपुरा में शोक छा गया। तीनों शव पुलिस ने कुएं से निकलवा कर फूलिया चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाये हैं, जिनका पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह होगा। खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं।
फूलिया थाना प्रभारी भागीरथ सिंह ने बताया कि रघुनाथपुरा निवासी डाली (23) पत्नी सांवरा बलाई बुधवार को अपने ससुराल के घर से दो बेटों अरविंद (3 साल) और हैप्पी (आठ माह) के साथ निकली और बच्छखेड़ा निवासी नौरत रैगर के कुएं पर पहुंची। जहां डाली, अपने दोनों बेटों के साथ कुएं में कूद गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। इस पर फूलिया थाना प्रभारी सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से कुएं में तलाश करवाई। अथक प्रयास के बाद एक-एक कर तीनों मां-बेटों के शव मिल गये, जिन्हें कुएं से निकलवा कर फूलिया कलां अस्पताल पहुंचाया। जहां इन शवों को सुरक्षित रखवाया गया है। तीनों का पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह होगा। थाना अधिकारी सिंह ने बताया कि डाली ने 5 साल पहले सांवरा से नाता विवाह किया था। डाली का पीहर शाहपुरा थाने के आरणी गांव में बताया जा रहा है। डाली व दो बच्चों की मौत की खबर से आरणी व रघुनाथपुरा में शोक छा गया। अभी यह पता नहीं चल पाया कि डाली ने किन कारणों के चलते दो बेटों के साथ खुदकुशी की है। मामले की जांच शाहपुरा एसडीएम करेंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें