नवविवाहिता की मौत का मामला-ससुराल पक्ष गाड़ी की मांग को लेकर कर रहा था प्रताडि़त, दहेज हत्या का केस

 भीलवाड़ा हलचल। भुंवार गांव की नव विवाहिता की मौत को लेकर पिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। यह विवाहिता तीन महीने पहले विवाह के बंधन में बंधी थी और ससुराल पक्ष के लोग दहेज स्वरुप गाड़ी की मांग कर उसे प्रताडऩा दे रहे थे। जहाजपुर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है।  
जहाजपुर थाना प्रभारी हरीश सांखला ने हलचल को बताया कि भुंवार निवासी राकेश मीणा  की पत्नी निकिता (19) बुधवार शाम को कमरे में फंदे से झूलती मिली थी। पुलिस ने फोटोग्राफी करवाने के बाद शव को फंदे से उतार कर मोर्चरी में रखवाया था। गुरुवार सुबह मृतका के पिता भीमगंज, हिंडोली निवासी नवलराम मीणा जहाजपुर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने दामाद राकेश व उसके परिवार वालों के खिलाफ रिपोर्ट दी। नवलराम ने इन लोगों पर दहेज की मांग को लेकर निकिता को लगातार प्रताडि़त करने और एक दिन पहले भी दहेज में गाड़ी की मांग कर प्रताडि़त और परेशान किया था। पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या के इस मामले को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है। पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया। इससे पहले पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा निकिता का शव पिता के सुपुर्द कर दिया। आपको बता दें कि निकिता की शादी तीन माह पहले हुई थी।  पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत