नीमच आया युवक निकला कोरोना संक्रमित

नीमच, शादी में शामिल होनें आए सरफराज जफर कुरैशी नामक व्‍यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, सरफराज जफर 20 मार्च को दाहौद गुजरात से नीमच आया था और वों यहा से 29 अप्रैल को वापस दाहौद गया, वहां पर जांच होनें के बाद यह कोरोना पॉजिटिव पाया गया  इस संबंध में  अवर दाहौद नामक फेसबुक पेज पर कलेक्‍टर दाहौद के द्वारा पोस्‍ट अपलोड की गई है कि सरफराज जफर कुरैशी नामक व्‍यक्ति 20 मार्च को नीमच गया था, वहां वो 29 अप्रैल तक रूका, वह नीमच शादी में शामिल होने आया था  कलेक्‍टर दाहौद द्वारा 2 घंटे पहलें डाली गई इस पोस्‍ट में यह भी लिखा है कि 29 अप्रैल को 11 बजें यह वापस दाहौद लौटा, जिसका मेडिकल चेकअप किया गया और सेंपल लिया गया तो यह कोरोना पॉजिटिव पाया गया, इसके परिवार और इसके संपर्क में आनें वालें लोगों को दाहौद में क्‍वॉरंटीन कर दिया गया है  सरफराज जफर कुरैशी जूना वानाकर वास कस्‍बा दाहौद का रहनें वाला है, इसकें कोरोना पॉजिटिव आनें की खबर जैसे ही नीमच में जिला प्रशासन को लगी तो हडकंप मच गया, क्‍योंकि निश्चित तोर पर यह नीमच में अन्‍य लोगों के संपर्क में आया होगा  अब प्रशासन इस बात का पता लगा रहा है कि सरफराज जफर नीमच में किन-किन लोगों से मिला, सरफराज जफर के कोरोना पॉजिटिव पाए जानें के बाद नीमच की चिंता बढ़ गई है, क्‍योंकि यदि नीमच में रहतें हुए वह कोरोना पॉजिटिव था तो ऐसें में निश्चित तोर पर उसने संक्रमण फैलाया होगा  सरफराज जफर कुरैशी की खबर जैसे ही प्रशासन को मिली प्रशासन ने आपात बैठक बुलाई, 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार