प्रवासियों की जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलग से जांच डेस्क स्थापित

राजसमंद (राव दिलीप सिंह)। जिले में आमेट नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लॉकडाउन के बाद बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासियों में कोरोना बीमारी संक्रमण की जांच के लिए रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  परिसर में ही अलग से डेस्क की स्थापना कर प्रवासियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीपी सूर्या ने बताया कि लॉकडाउन के बाद बीते सप्ताह में एकाएक प्रवासियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए रविवार को चिकित्सालय परिसर में ही अलग से एक डेस्क स्थापित कर इनके स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच करवाने वाले लोगों के छाया व पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। इनको नगर सहित ग्राम पंचायतों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा गया। डॉ. सीपी सूर्या ने बताया कि बीते एक सप्ताह में अधिक संख्या में प्रवासियों के आने से नगर में 5 और क्वारंटाइन सेंटर खोले गए हैं जबकि पूर्व में अंबेडकर छात्रावास, शारदे छात्रावास व तेरापंथ भवन को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। बीते तीन दिनों में इन प्रवासियों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद नगर के महाविद्यालय, मॉडल स्कूल, विद्या निकेतन स्कूल, मित्र मंडल माध्यमिक स्कूल व गांधी चैंबर को नए क्वारंटाइन सेंटर के रूप में खोलकर प्रवासियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। रविवार को नगर के सेंटरों में 610 प्रवासियों सहित ग्राम पंचायतों के सेंटरो में 3342 प्रवासियों को क्वारंटाइन किया गया है। इन सेंटरों से 239 प्रवासियों को 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद घर भेज दिया गया, वहीं 569 प्रवासियों को होम आइसोलेट किया गया है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत