राजस्थान सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मांडल (चंद्रशेखर तिवाड़ी)। भाजपा के मंडल कार्यकर्ताओं की ओर से आज एसडीएम कार्यालय में एसडीएम प्रतिनिधि को राजस्थान सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार ने कृषि जिंसों की खरीद पर 2 प्रतिशत टैक्स किसान कल्याण फीस के नाम पर लगा दिया कृषि जिंसों की खरीद सीमा भी निर्धारित कर दी है। इसे वापस लिया जाए और भीलवाड़ा के ऑरेंज जोन में आने के बाद ऑरेंज जोन में मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके। मांडल उपखंड स्तर पर गेहूं खरीद केंद्र प्रारंभ किया जाए ताकि किसानों को भीलवाड़ा न जाना पड़े। ज्ञापन देते समय भाजपा मांडल मंडल अध्यक्ष परमेश्वर लौहार, महामंत्री गोपाल लाल कुम्हार, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दशरथ सिंह, नरेंद्र जीनगर, राजेश जयसवाल आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें