रीट लेवल 2 की 3500 पदों पर वरीयता सूची जारी करने की मांग
राजसमंद (राव दिलीप सिंह)। शिक्षक संघ राजस्थान एलीमेंट्री एंड सेकंडरी टीचर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद व जिला मंत्री श्याम सुंदर बिश्नोई ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को ज्ञापन भेजकर रीट लेवल -2 शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त रहे 3500 पदों पर संशोधित वरीयता सूची जारी करने की मांग की।
जानकारी देते हुए योगेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने ज्ञापन में बताया कि श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 के मूल परिणाम, रिशफल और वेटिंग परिणाम जारी करने के बाद भी अभी भी वर्तमान में 3500 पद रिक्त पड़े हैं। संस्कृत विषय में 612 में से 500, सामाजिक विज्ञान मे 2700 में से 1100, अंग्रेजी में 900, हिंदी में 550 और विज्ञान व गणित विषय में 450 पद अभी भी रिक्त पड़े हैं। इतने अधिक पद रिक्त रहने का कारण एक विद्यार्थी का एक से अधिक विषय मे चयन होना है। जिला मंत्री बिश्नोई ने बताया कि सरकार इस समस्या का समाधान करते हुए 3500 पद जो रिक्त रहे हैं उन पर संशोधित वरीयता सूची जारी करे एवं उस सूची में चयनित होने अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें