रेलवे ट्रैक पर गिरा 100 साल पुराना भारी-भरकम नीम का पेड़, टूटे तार, दो घंटे रुकी मालगाड़ी 

 भीलवाड़ा/ कंवलियास हलचल। अजमेर-भीलवाड़ा रेलवे ट्रैक पर नायकों का खेड़ा के पास सोमवार को अंधड़ के चलते करीब सौ साल पुराना नीम का पेड़ धराशायी होकर रेलवे ट्रैक पर जा गिरा, जिससे बिजली के तार टूट गये। वहीं एक मालगाड़ी को करीब दो घंटे रोकना पड़ा। गनीमत रही कि पेड़ मालगाड़ी पर नहीं गिरा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। 
जानकारी के अनुसार, कंवलियास से सटे नायकों का खेड़ा के पास रेलवे टै्रक के पास स्थित करीब सौ साल पुराना नीम का पेड़ सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे बाद चले अंधड़ से उखड़ गया। पेड़ का कुछ हिस्सा रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। इससे रेलवे की बिजली लाइन के तार टूट गये। वहीं इसी दौरान भीलवाड़ा से अजमेर की ओर जा रही मालगाड़ी को रोकना पड़ा। पेड़ को ट्रैक से हटाने में करीब डेढ़ से दो घंटे लगे, तब तक मालगाड़ी को मौके पर ही रोकना पड़ा। 
वहीं रेलवे के विद्युत विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचे और टूटे बिजली के तारों की मरम्मत का कार्य शुरू किया, जो  जारी था।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार