सैलून वाले कर पायेंगे नियमों का पालन? उन्हें पहले करवानी होगी कोरोना जांच
भीलवाड़ा हलचल। ऑरेंज श्रेणी में आने के बाद कुछ छूट लोगों को मिलेंगी, लेकिन जो शर्तें और नियम तय किये गये हैं, उनकी पालना आसानी से हो नहीं पायेगी। सैलून संचालकों को पहले अपनी कोविड-19 की जांच भी करवानी होगी।
जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने बताया कि ऑरेंज जॉन में आने के बाद नाई अपनी दुकानें तो खोल सकेंगे, लेकिन इसके लिए कड़े नियमों की पालना करनी होगी। सबसे पहले नाइयों को अपनी कोरोना जांच करवानी होगी। इसके बाद उन्हें पास जारी किये जायेंगे। इसके साथ ही दुकान में सोशल डिस्टेंस रखनी होगी। मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा। वहीं अपने उपकरणों को सेनेटाइज भी रखना होगा। वहीं ऐसे व्यक्ति का भी खासतौर से ध्यान रखना होगा, जिसमें कोरोना के कोई लक्षण नजर आ रहे हो। पास से दुकान के साथ-साथ नाई घर-घर जाकर भी सेवायें दे पायेंगे, लेकिन इन नियमों की पालना उन्हें करनी होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें