श्रमिकों, व्यक्तियों को अन्य जिलों व राज्यों से लाने तथा ले जाने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
भीलवाड़ा हलचल। नोवल कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए लोक डाउन के दौरान भीलवाड़ा जिले में निवासरत अन्य राज्यों व जिलों के श्रमिक व व्यक्तियों को अन्य राज्यों व जिलों में भिजवाने तथा जिले के श्रमिकों के व्यक्तियों को अन्य राज्य या जिलों से भीलवाड़ा जिले में लाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे कार्यरत रहेगा।
जिला कलेक्टर एवं परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी ने उपखंड क्षेत्रा सहाड़ा, रायपुर के लिए परिवहन निरीक्षक शंभू लाल बलाई को, उपखंड मांडलगढ़ व बिजोलिया के लिए परिवहन निरीक्षक अनिल प्रसाद को, करेड़ा व मांडल के लिए परिवहन निरीक्षक महेश पारीक को, आसींद के लिए राधेश्याम भांड को, भीलवाड़ा के लिए सुरेश जांगिड़ परिवहन उप निरीक्षक को तथा हमीरगढ़ के लिए
परिवहन उप निरीक्षक दुर्गा शंकर जाट को नियुक्त किया है। इन सभी उपखंड क्षेत्रा के लिए जिला परिवहन अधिकारी विरेंद्र सिंह राठौड़ प्रभारी होंगे।
इसी तरह उपखंड क्षेत्रा कोटडी के लिए परिवहन निरीक्षक चंचल माथुर को, बदनोर के लिए परिवहन निरीक्षक अनिल शर्मा को, हुरडा, गुलाबपुरा के लिए परिवहन उप निरीक्षक विनीता चतुर्वेदी को, फुलिया कला व शाहपुरा के लिए परिवहन निरीक्षक रामराज खाती को, जहाजपुर के लिए परिवहन निरीक्षक सुरेंद्र सिंह गहलोत को तथा उपखंड क्षेत्रा बनेड़ा के लिए परिवहन उप निरीक्षक राघवेंद्र राणावत को नियुक्त किया है। इनके लिए शाहपुरा के जिला परिवहन अधिकारी राजीव त्यागी प्रभारी अधिकारी होंगे।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि यह सभी परिवहन निरीक्षक, उप निरीक्षक आवंटित क्षेत्रा के उपखंड अधिकारी से संपर्क कर आवंटित क्षेत्रा की अच्छी कंडीशन की न्यूनतम बैठक क्षमता 40 सीट या इससे अधिक की बसें जो लंबी दूरी के लिए संचालन योग्य हो उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे, साथ ही सूचना निर्धारित प्रारूप में जिला कार्यालय को भिजवाएगे।
सभी चालको एवं परिचालकों को कोविड-19 की भारत सरकार एवं राज्य सरकार की एडवाइजरी के अनुसार जारी नियमों का पालन सुनिश्चित करना होगा। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किराया दर से अधिक राशि वसूल करने की शिकायत पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
जिला परिवहन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में सहायक लेखा अधिकारी उत्तम चंद जैन तथा भागचंद नवल परिवहन निरीक्षक को लगाया गया है। ये 12-12 घंटे कंट्रोल रूम में ड्यूटी देंगे। कैलाश कुमावत सूचना सहायक व चंद्रशेखर पारासर प्रातः 6-00 बजे से दोपहर 2-00 बजे तक, राहुल देव माली दोपहर 2-00 से रात्रि 10-00 तक, राजू लाल जाट सूचना सहायक तथा अविनाश खोईवाल रात्रि 10-00 बजे से प्रातः 6-00 बजे तक, मोहम्मद यूनुस अपराहन 4-00 बजे से रात्रि 12-00 बजे तक, एकता राव सूचना सहायक, छोटू सिंह, महिपाल सिंह प्रातः 9-30 बजे से शाम 6-00 बजे तक ड्यूटी देंगे। ---000---
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें