सिख समाज जरूरतमंदों के लिए रोज बांट रहा 600 पैकेट भोजन

भीलवाड़ा हलचल। कोरोना के संक्रमण के चलते लॉकडाउन में फंसे गरीब व जरूरतमंदों की मदद के लिए जहां हर कोई आगे आ रहा है वहीं सिख समाज भी पीछे नहीं है। सिंधुनगर स्थित गुरुद्वारे में रोज 600 पैकेट भोजन तैयार कर प्रशासन को सौंपे जाते हैं जो जरूरतमंदों में वितरित किए जाते हैं।
गुरुद्वारा सचिव ऋषिपाल सिंह ने भीलवाड़ा हलचल को बताया कि लॉकडाउन के बाद से सिख समाज की ओर से जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। इसमें सभी सेवादार सुबह गुरुद्वारा आते हैं और पासधारी सेवादार मंडी से सब्जियां व अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर गुरुद्वारा पहुंचते हैं। इसके बाद सेवादार भोजन तैयार करते हैं। भोजन बनाते समय साफ-सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना की जाती है। भोजन में आलू की सब्जी, पूड़ी और मिर्च का अचार दिया जा रहा है। शाम को प्रशासन की गाडिय़ां गुरुद्वारा आती हैं जिन्हें भोजन के पैकेट दिए जाते हैं। प्रशासन की ओर से ये पैकेट शहर के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को वितरित किए जाते हैं। सिंह ने बताया कि लॉकडाउन चलने तक या प्रशासन के निर्देशानुसार यह कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भोजन बनाने में आने वाले खर्च के लिए सिख समाज या अन्य समाज के लोग सहयोग कर रहे हैं। 


 


 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत