स्कूल के ताले तोड़ चुराया पंखा व कुर्सियां, पब्लिक ने दो को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
भीलवाड़ा । शहर के धांधोलाई इलाके में स्थित बाल गोविन्द राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के ताले तोड़ कर चोरी करते दो लोगों को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर स्कूल से चोरी किया पंखा व दो कुर्सियां बरामद कर ली।
सुभाषनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक कालूराम ने बताया कि धांधोलाई स्थित स्कूल के चोरों ने ताले तोड़ दिये। चोर इस स्कूल से पंखा व दो कुर्सियां चुराकर ले जाने लगे, जिन्हें लोगों ने रंगे हाथ दबोच लिया। बाद में पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और हाट मैदान नीमच निवासी राजू पुत्र जीवनलाल खारोल गुजराती व चमारों का मोहल्ला शंभुगढ़ निवासी प्रकाश पुत्र श्यामलाल भील को गिरफ्तार कर पंखा व दो कुर्सियां बरामद कर ली। इस संबंध में विद्यालय की ओर से रितु लड्ढा ने मामला दर्ज कराया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें