सूरत से आसींद आ रही ट्रावेल्स बस में लगी आग, 48 लोग बचे सुरक्षित

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)जिले के कुंवारिया कस्बे के मेला परिसर के सामने फोरलेन पर मंगलवार की अलसुबह सूरत से आसींद जा रही ट्रेवल्स बस के पीछे वाले भाग में अचानक आग लग गई जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।


पुलिस ने बताया कि प्रशासन की स्वीकृति लेकर सूरत गुजरात से 48 यात्रियों को लेकर एक ट्रैवल्स बस आसींद भीलवाड़ा की दिशा में जा रही थी की मंगलवार की सुबह करीबन 3:15 बजे कुंवारिया  मेला परिसर के सामने  फोरलेन पर  ट्रेवल बस के पीछे वाले हिस्से में आग लगना प्रारंभ हो गया जिसमें पूरी बस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।सभी यात्री जैसे तैसे करके बस से नीचे उतर कर दूर हुए। ट्रावेल बस कुछ ही समय में पूरी तरह आग के गोले में परिवर्तन हो गई । बस में आग लगने की सूचना पर  कुंवारिया थाना प्रभारी पेशावर खान  हेड कांस्टेबल  भगवान लाल आचार्य लक्ष्मी लाल  रोशन लाल आचार्य  फोरलेन पेट्रोलिग अधिकारी रामचंद्र सुहालका  मेडिकल स्टाफ  महेश खटीक मुकेश छपरीबंद आदि कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। कुंवारिया थाना प्रभारी पेशावर खान ने आग की जानकारी जिला प्रशासन एवं दमकल को दी जिस पर राजसमन्द से दमकल मौके पर पहुंचकर आग को पूरी तरह से बुझाया। पुलिस ने बताया कि ट्रेवल्स बस के चालक गिरधारी लाल ने  जिस प्रकार से पूरी घटनाक्रम जानकारी दी उस हिसाब से  आग लगने का मुख्य कारण  ट्रेवल्स बस के  लाइनर जलने से आग बस के पीछे के हिस्से में प्रारंभ हुई तथा देखते देखते पूरी बस में फैल गई। ट्रेवल्स बस के डीजल टैंक एवं पहिए आग की चपेट  में आते ही धमाके के साथ में जले धमाके की आवाज को सुनकर आसपास की बस्ती में रहने वाले काफी संख्या में ग्रामीण सहायता के लिए मौके पर पहुंच गए।।


यात्रियों का सामान रह गया धरा


गहरी नींद में सो रहे यात्रियों को जैसे ही मालूम चला कि ट्रैवल्स बस में आग लगी है ऐसे में पूरी बस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया सभी यात्री बस से बाहर निकलने के लिए प्रयास करने लगे ऐसे में काफी संख्या में यात्रियों का लगेज एवं अन्य निजी सामान बस में रह गया जो कि आग की भेंट चढ़ गया। 


खिड़कियों से कूदकर बचाई जान


ट्रैवल्स बस में सवार काफी यात्रियों ने बताया कि ट्रैवल्स बस में आग लगने की घटना के बाद में पूरी बस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया ऐसे में बस के पीछे वाले हिस्से में सवार यात्री बस से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे उस दौरान आगे यात्रियों की भीड़ एवं पीछे बस में आग लगने से पीछे के हिस्से में सवार यात्री खिड़कियों से कूदकर अपनी जान को बचाया। कई यात्रियों ने बताया कि खिड़कियों से कूद कर बाहर निकले जिससे उनकी जान बच गई। कुछ यात्रियों के खिड़कियों से कूदने के दौरान असंतुलित होने से हल्की चोटें भी आ गई है । ट्रैवल्स बस में सवार यात्रियों ने बताया कि समय रहते बाहर निकल गए अन्यथा जब आग लगने की जानकारी हुई तब पीछे के हिस्से में विकराल रूप से आग लग चुकी थी।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार