WHO के डेविड नाबरो ने चेताया, अगले 2 साल तक कोरोना वैक्सीन मिलना मुश्किल

नई दिल्ली। चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस का असर तेजी से बढ़ रहा है। खतरनाक कोरोना वायरस के सामने जहां दुनियाभर के कई ताकतवर देशों ने घुटने टेक दिए हैं वहीं भारत पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना की जंग लड़ रहा है। दुनियाभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 लाख को पार कर चुकी है जबकि मरने वालों की संख्या तीन लाख के करीब पहुंचने वाली है। भारत में भी अब तक 67 हजार लोग कोरोना से संक्रमित बताए जा रहे हैं जबकि 2,206 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। 


कोविड-19 के लिए डब्ल्यूएचओ के विशेष प्रतिनिधि डॉ। डेविड नाबरो ने कोरोना से जारी जंग में भारत की तैयारी की सराहना की है। डेविड नाबरों ने कहा कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत की ओर से सही समय पर उठाए गए कदम और कठिन कार्यों की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में समय रहते देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई। जिसका असर है कि भारत जैसे देश में कोरोना की रफ्तार अभी भी बहुत तेज नहीं है। 


भारत में जिस तरह से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के अलावा आइसोलेशन और कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्को का पता लगाने का प्रयास किया है उसका नजीता है कि भारत में कोरोना का संक्रमित मरीजों का नंबर अभी भी कंट्रोल में है। डेविड नाबरो ने कहा कि भारत में लॉकाडउन को जल्दी लागू करना एक दूर की सोच थी। यह सरकार का एक साहसिक फैसला था। सरकार को इस दौरान कई तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ा लेकिन भारत की जनता को कोरोना वायरस के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ने का मौका मिला।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत