भैरुनाथ को लगाया 56 भोग का भोग
भीलवाड़ा हलचल। श्री मसाणिया भैरुनाथ मंदिर में नवरात्र के उपलक्ष में भैरुनाथ को 56 भोग का भोग लगाया गया ।युवा अध्यक्ष रवि कुमार खटिक ने बताया कि पंचमुखी मोक्ष धाम में स्थित श्री मसाणिया भैरुनाथ मंदिर में नवरात्रा के पहले रविवार को भगवान भैरवनाथ के छप्पन भोग का भोग लगाया । सर्वप्रथम 12:15 बजे पुजारी संतोष कुमार खटीक द्वारा महाआरती की गई उसके बाद भैरवनाथ के छप्पन भोग का भोग लगा कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया । राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना को देखते हुए भक्तो को सी सी टीवी कैमरे से दर्शन कराये गए । इस दौरान राजू भाई सिंधी, श्री मसाणिया भैरुनाथ विकास समिति के सदस्य,श्री भैरवनाथ मित्र मंडल के समस्त कार्यकर्ता सहित अनेक श्रद्धालु गण उपस्थित थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें