भीलवाड़ा डेयरी सेना को बैचेगी दूध पाउण्डर, 667 करोड़ का बजट पारित

भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा डेयरी की संचालक मण्डल की बैठक अध्यक्ष रामलाल जाट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्वाचित संचालक मण्डल सदस्यों के अलावा आरसीडीएफ महाप्रबंधक एल.सी.बलाई, उप रजिस्ट्रार अरविन्द ओझा के साथ निर्वाचित संचालक मण्डल सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक के प्रमुख एजेण्डा दुग्ध संघ की वर्ष 2019-20 की वार्षिक आमसभा आयोजन की आयोजना के साथ 667 करोड़ के बजट के प्रस्ताव का सदन द्वारा अनुमोदन किया गया।  बैठक में 12 करोड़ 80 लाख की रफ्तार परियोजनान्तर्गत 200 दुग्ध समितियों को चारा गोदाम निर्माण के लिए प्रति इकाई 1.50 लाख रुपए से 3 करोड़ रुपए का अनुदान दिए जाने एवं योजना की गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही 16 अक्टूबर से मुख्यमंत्री संबल योजना अनुदान राशि 2 रुपए प्रति लीटर का भुगतान किये जाने का अनुमोदन किया गया। साथ ही भारतीय सेना को दूध पाउडर सप्लाई किए जाने के लिए आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर हेतु 65 लाख रुपए के उपकरण क्रय किये जाने का निर्णय लिया गया। जिसका परोक्ष रूप में सीधा लाभ पशुपालकों को बेहतर खरीद दर भुगतान के रूप में किया जा सकेगा। 
संचालक मण्डल बैठक की कार्रवाई के समापन पश्चात भीलवाड़ा दुग्ध संघ एवं स्टेलेप्स कम्पनी के द्वारा संघ क्षेत्र में किए जा रहे सम्पूर्ण ऑटोमाईजेशन तकनीक के माध्यम से अध्यक्ष रामलाल जाट द्वारा प्रेस कान्फे्रंस का आयोजन कर प्रदेश में प्रथम बार दुग्ध संघ द्वारा किए जा रहे नवाचारों की श्रृंखला की अगली कड़ी में प्रदेश में सहकारी संस्था के माध्यम से भीलवाड़ा डेयरी द्वारा पशु पालकों के दूध की राशि का सीधे उनके बैंक खाते में भुगतान कर नवाचार का शुभारंभ किया गया।


बैठक में जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, डेयरी चेयरमेन रामलाल जाट, संघ के एमडी एल.के. जैन सहित संचालक मण्डल के सदस्य उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज