धौनी की बेटी जीवा को धमकी देने वाले की नहीं हुई है गिरफ्तारी, गुजरात में यह कार्रवाई करेगी रांची पुलिस
रांची : क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की पांच साल की बेटी जीवा के बारे में सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी करने वाले और उसे धमकी देने वाले किशोर को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. रांची पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए गुजरात जा रही है. गुजरात के कच्छ स्थित मुंद्रा में रविवार को हिरासत में लिया गया था. वह अब भी पुलिस की हिरासत में है. पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है.कच्छ के मुंद्रा स्थित नामना कपाया गांव से पकड़े गये 16 साल के इस किशोर को गिरफ्तार करने के लिए रांची पुलिस मुंद्रा जा रही है. आज यह टीम गुजरात के लिए रवाना होगी. गुजरात पहुंचने के बाद रांची पुलिस उससे पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी. अन्य आरोपियों की भी तलाश करके उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. यह जानकारी रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने दी.इससे पहले रविवार की रात को गुजरात के कच्छ (पश्चिम) के पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने कहा था कि रांची पुलिस की निशानदेही पर उसने 12वीं कक्षा के एक छात्र को हिरासत में लिया है. उस पर इंटरनेशनल क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी धौनी के इंस्टाग्राम पर कुछ दिन पहले धमकी भरे भद्दे मैसेज पोस्ट करने का आरोप है. उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.सौरभ सिंह ने बताया था कि हिरासत में लिये गये छात्र ने स्वीकार किया है कि उसने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (आइपीएल 2020) मैच के बाद इंस्टाग्राम पर धमकी भरे संदेश पोस्ट किये थे. इस सिलसिले में एमएस धौनी के परिवार की सहमति से राजधानी रांची के रातू थाना में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें