स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने किया भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार

अलवर
स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे देह व्यापार के खुलासे से जुड़ी एक और सफलता अलवर पुलिस को मिली है। जिले के भिवाडी में अवैध रूप से स्पा की आड़ में देह व्यापार का कारोबार किया जा रहा था, जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से 9 महिलाओ -युवकों सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें पुलिस फूलबाग थाने लेकर आई है जहां अब उनसे पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार
भिवाडी में लंबे समय से अनैतिक कार्यों की सूचना मिलने पर भिवाडी में रविवार को स्पा सेंटर पर कार्यवाई की गई। इसमें अनैतिक कार्यों में लिप्त 9 युवतियों के साथ 3 लड़को को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया गया। 

पहले बोगस ग्राहक को भेजकर करवाई पुष्टि
पुलिस सूत्रों के अनुसार एसपी भिवाडी के निर्देश पर सीओ हरिराम कुमावत ने बोगस ग्राहक को भेजकर पहले अनैतिक कार्य की पुष्टि करवाई। इसके बाद जब बोगस ग्राहक के अनैतिक कार्य की पुष्टि की, तो सीओ भिवाडी भिवाडी थाना एसएचओ व यूआईटी फेज़ थर्ड थाना ने टीम के साथ दबिश दी। यहां दो स्पा सेंटर से 9 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की मानें तो पिछले समय से उन्हें स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में अनैतिक कार्य की सूचना मिल रही थी। 

पहले भी हो चुकी है इन पर कार्यवाही
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भिवाडी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर भिवाड़ी में दो स्पा सेंटर्स पर छापा मार कार्यवाही की गई । भिवाडी फूलबाग थाना ने सुखम टावर व क्रिश मॉल में संचालित होने वाले दो स्पा सेंटर पर कार्यवाही की। आपको बता दें कि इससे पूर्व में भी इन दोनों स्पा सेंटर पर कार्यवाही हो चुकी है । इसके बावजूद स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कारोबार करने वाले रैकेट से जुड़े लोग अवैध कारोबार बंद नहीं कर रहे हैं। सीओ भिवाडी हरिराम कुमावत ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत