रडार इमेजिंग सैटेलाइट ईओएस-04 लॉन्‍च

 


बैंगलुरू । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज पीएसएलवी-सी 52 के जरिए धरती पर नजर रखने वाली सैटेलाइट ईओएस-04 को लॉन्च किया। इसके साथ ही दो अन्य छोटी सैटेलाइट को भी अंतरिक्ष में भेजा गया है। PSLV C52 मिशन की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हमारे वैज्ञानिकों को बधाई।

इसरो का साल 2022 का यह पहला मिशन है। ईओएस-04 को सुबह 5.59 बजे श्री हरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया। रविवार को ही इसकी तैयारी कर ली गई थी। धरती पर नजर रखने वाले ईओएस-04 का वजन 1,710 किलो है।

इसरो के मुताबिक, ईओएस-04 एक रडार इमेजिंग सैटेलाइट है। इसका इस्तेमाल पृथ्वी की हाई क्वालिटी वाली तस्वीरें लेने में किया जाएगा। इसे कृषि, मिट्टी में नमी, पानी की उपलब्धता और बाढ़ ग्रस्त इलाकों के नक्शे और सभी स्थितियों में हाई रेजोल्यूशन फोटोज लेने के लिए डिजाइन किया गया है।

दो अन्य सैटेलाइट ने भी भरी उड़ान

ईओएस-04 के साथ दो अन्य उपग्रह भी भेजे गए हैं। इनमें इंसपायर सैट-1 और आईएनएस-2टीडी शामिल है। इंसपायर सैट-1 को भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान तकनीक संस्थान ने बोल्डर की कोलोराडो यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर तैयार किया है। इसमें एनटीयू, सिंगापुर और एनसीयू, ताइवान का भी योगदान है। इसके जरिए आयनोस्फीयर डायनेमिक्स और सूर्य की कोरोनल हीटिंग प्रक्रियाओं के बारे में रिसर्च किया जाएगा।

पीएसएलवी की 54वीं उड़ान

वहीं, टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर सैटेलाइट आईएनएस-2टीडी को भारत और भूटान ने मिलकर बनाया है। इसमें एक थर्मल इमेजिंग कैमरा है। इसके जरिए भूमि के तापमान, झीलों के पानी की सतह के तापमान आदि का पता लगाया जाएगा। बता दें कि यह PSLV की 54वीं उड़ान है और 6 पीएसओएम-एक्सएल के साथ पीएसएलवी-एक्सएल कॉन्फ़िगरेशन का उपयोग करते हुए 23वां मिशन है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना