राजधानी में बदमाशों ने की बड़ी वारदात- महिला को पीटा, बाल पकड़ कर घसीटा, दो माह की बच्ची से भी की मारपीट, एक करोड़ का गोल्ड और 10 लाख का कैश लूटा

 

 जयपुर। राजधानी जयपुर में बदमाश बेखौफ होने लगे हैं। ऐसे ही बदमाशों के एक गिरोह ने  एक पूर्व पार्षद रामधन सैनी के घर में घुसकर मां-बेटी को बंधक बनाते हुये 1 करोड़ का गोल्ड और 10 लाख रुपए नकदी लूट ली। बदमाशों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया, जब घर में मां-बेटी अकेली थी। इन बदमाशों ने बहिला को निर्दयतापूर्वक बाल खींचते हुये घसीटा और मारपीट कर उसकी दो माह की बेटी को भी पीटा।  बदमाशों ने महिला के बाल पकड़कर घसीटा और बुरी तरह पीटा। दो माह की बच्ची से भी मारपीट की,जिससे उसका चेहरा लाल पड़ गया।  
सांगानेर के गुलाब विहार कॉलोनी निवासी पीडि़ता शिल्पा ने बताया कि वारदात से एक दिन पहले दो बदमाश किराया का मकान ढूंढने के बहाने रेकी करने आए थे। कमरा नहीं होने की बात कही तो चले गए थे। गुरुवार को दोनों बदमाश अपने एक साथी के साथ दोबारा आए। बदमाशों के आने से कुछ समय पहले ही शिल्पा के ससुर पूर्व पार्षद रामधन सैनी किसी काम से बाहर चले गए थे। इस पर बदमाश महिला को पिस्तौल दिखाकर घर के अंदर ले गए। शिल्पा को बंधक बनाने के बाद लुटेरों ने कमरों की तलाशी लेना शुरू किया।

बदमाश घर से करीब 10 लाख रुपए की नकदी और दो किलो सोने के जेवर लूट गए है।  जाते हुए बदमाश शिल्पा के गले से भी सोने की चेन भी तोड़ ले गए। शाम चार बजे जब देवर सचिन सैनी घर आया तो बच्ची के रोने की आवाज सुनी। काफी देर तक जब वह चुप नहीं हुई तो कमरे में जाकर देखा, भाभी शिल्पा के हाथ बंधे थे और मुंह पर टेप लगी थी। युवक ने बताया कि 2 महीने की भतीजी का चेहरा भी लाल था और उसके साथ भी मारपीट की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा रहा है कि रामधन ने हाल ही में एक प्लॉट बेचा था, जिसके रुपए घर रखे थे। 

मां-बेटी घर में अकेली थी
रामधन सैनी की पत्नी अनीता भी पार्षद रह चुकी है। घटना के समय शिल्पा व दो माह की बच्ची अकेली थी। रामधन घर से  बाहर थे। पत्नी अनीता पीहर गई थी। बड़ा बेटा नवीन फैक्ट्री में था। वहीं छोटा बेटा सचिन भी किसी काम से घर से बाहर गया था।

परिजन ने बताया कि दो युवक बुधवार को कमरे की जानकारी लेने स्कूटी पर आए थे। तब मना कर दिया था। गुरुवार को दोनों युवक एक और युवक के साथ फिर आए और शिल्पा को अपने फोन से रामधन सैनी से बात करने की बात कही। जैसे ही शिल्पा ने उन्हें बात करने के लिए अंदर बुलाया तो पीछे से आए एक युवक ने उनके सिर पर पिस्टल तान दी और अंदर घुस गए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत