ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने की 9वीं छात्रा की हत्या

 


 कोटा में रविवार को निजी तौर पर ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने अपने घर में ही 15 वर्षीय छात्रा की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी 28 वर्षीय गौरव जैन घटना के बाद से फरार है और उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि लड़की नौवी कक्षा में पढ़ती थी और जैन पिछले तीन साल से उसे पढ़ा रहा था। उन्होंने बताया कि वे रामपुरा थानाक्षेत्र में एक दूसरे के पड़ोस में रहते थे। पुलिस ने बताया कि जैन पीड़िता और अन्य छात्रों को अपने घर पर पढ़ाता था। 

उन्होंने बताया कि लड़की सामान्य तौर पर पूर्वाह्न 11:30 पर घर लौट आती थी लेकिन रविवार को जब वह नहीं लौटी तो परिवार ने जैन को फोन किया। पुलिस के मुताबिक जैन ने लड़की के दोपहर बाद एक बजे जाने की बात कही लेकिन दोपहर बाद भी जब लड़की नहीं लौटी, तो वे जैन के घर गए और दरवाजा तोड़ कर भीतर घुसे तो बेटी का दम घुटते पाया। 

उन्होंने बताया कि लड़की के गले में फंदा था और उसके हाथ बंधे हुए थे। पुलिस अधीक्षक केसर सिंह ने बताया, ''उसके शरीर पर जख्म के निशान थे और जांच के दौरान दम घुटने से मौत प्रतीत होती है।'' पीड़िता के परिवार के मुताबिक लड़की मुश्किल से सांस ले रही थी और जब अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक और क्षेत्राधिकरी अमर सिंह ने कहा, ''यह टिप्पणी करना संभव नही है कि फंदा लगाने से पहले उससे दुष्कर्म भी हुआ था या नहीं। हम चिकित्सा रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज