उसके जीतने की वजह जानकर लोग हैरान रह गए

 


एक बार एक गांव में पहाड़ पर चढ़ने की प्रतियोगिता हुई। पहाड़ की चढ़ाई सीधी थी, इसलिए उस पर चढ़ना आसान नहीं था, लेकिन फिर भी बहुत से लोगों ने उस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। गांव में प्रतियोगिता को देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। हर तरफ शोर ही शोर था। प्रतियोगियों ने चढ़ना शुरू किया, लेकिन सीधे पहाड़ को देखकर भीड़ में एकत्र हुए किसी भी आदमी को ये यकीन नहीं हुआ कि कोई भी व्यक्ति ऊपर तक पहुंच पाएगा।
हर तरफ यही सुनाई दे रहा था, अरे ये बहुत कठिन है। ये लोग कभी भी सीधे पहाड़ पर नहीं चढ़ पाएंगे। जो भी आदमी कोशिश करता, वो थोड़ा ऊपर जाकर नीचे गिर जाता। कुछ लोगों ने गिरने के बाद दो से तीन बार प्रयास और किए, लेकिन भीड़ की नकारात्मक बातें सुनने के बाद उनके भी हौसले पस्त हो गए और उन्होंने हार मान ली। बहुत देर तक ऐसा ही चलता रहा। लगभग सभी लोग हताश हो चुके थे।
लेकिन उन्हीं लोगों के बीच एक प्रतियोगी था, जो बार बार गिरने पर भी उसी जोश के साथ ऊपर पहाड़ पर चढ़ने में लगा हुआ था। वो लगातार ऊपर की ओर बढ़ता रहा और अंततः वो सीधे पहाड़ के ऊपर पहुंच गया और प्रतियोगिता का विजेता बना। ये देखकर लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा।
उसकी जीत पर सभी को बड़ा आश्चर्य हुआ। सभी लोग उसे घेर कर खड़े हो गए और पूछने लगे, तुमने ये असंभव काम कैसे कर दिखाया? ज़रा हमें भी तो बताओ कि तुमने ये विजय कैसे प्राप्त की? तभी पीछे से एक आवाज आई, अरे उससे क्या पूछते हो ? वो तो बहरा है।

लाइफ मैनेजमेंट
कई बार हम लोगों की नकारात्मक बातें सुनकर अपनी काबलियत पर भी संदेह करने लग जाते हैं। इस कारण जीती हुई बाजी भी हार जाते हैं. याद रखें कि जीवन में नकारात्मक बातें करने वाले बहुत लोग मिलेंगे, उनकी बातों पर ध्यान न दें और खुद पर यकीन रखें। आज नहीं तो कल सफलता आपके हाथ जरूर आएगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत