अक्षत और दीपाली पर एक और एफआईआर, जमानत मिलने के बाद हुये फरार

 

जोधपुर। राजस्व मंत्री रामलाल जाट को हनी ट्रैप में फंसाने के प्रयास के मामले में मास्टर माइण्ड व युवती को रिमाण्ड से सीधे जमानत मिलने से बैकफुट पर आई पुलिस ने गुरुवार को दोनों के खिलाफ  एक और एफ आइआर दर्ज की। उधर, जमानत मिलने के बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए कीमती जमीन लेने की फिराक में शामिल जयपुर के एक अधिवक्ता को गिरफ्तार किया।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) भुवन भूषण यादव ने बताया कि प्रकरण में आरोपी मास्टर माइण्ड भीलवाड़ा निवासी अक्षत शर्मा व मूलत: झुंझुनूं हाल उदयपुर निवासी दीपाली से सात-आठ मोबाइल जब्त किए गए थे। इन मोबाइल में पॉर्न वीडियो व फोटो मिले थे। जो अन्य को भेजे भी गए थे। ऐसे में इन दोनों के खिलाफ  मोबाइल में पॉर्न सामग्री रखने व अन्य को सेंड करने का मामला दर्ज किया गया है। हनी ट्रैप की साजिश रचने के मामले में शामिल जयपुर निवासी नवीन पुत्र अशोक देवानी को गिरफ्तार किया गया है। जो खुद को अधिवक्ता बताता है। जमानत मिलते ही अक्षत व दीपाली गायब हो गए। पॉर्न सामग्री के मामले में दोनों की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।

जमानत मिलने में लापरवाही की जांच के आदेश
डीसीपी यादव ने बताया कि सात दिन रिमाण्ड अवधि समाप्त होने के बाद अक्षत व दीपाली को कोर्ट में पेश कर और रिमाण्ड मांगा गया था, लेकिन उन्हें जमानत मिल गई। जांच में लापरवाही के मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। एसीपी (मण्डोर) जांच करेंगे। तीन-चार दिन में रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी से पूर्व दिए जाने वाले सीआरपीसी की धारा 41ए का नोटिस भूलवश नहीं दिया गया था या जानबूझकर इस संबंध में जांच की जाएगी।

मंत्री से कीमती जमीन आवंटित करवाने की थी साजिश
पुलिस का कहना है कि जयपुर में नांगल जागीरदारी की अवाप्त 3858 बीघा जमीन के बदले आमेर में 392 बीघा जमीन दी गई थी। फिर यह जमीन भी सरकार ने अवाप्त कर ली थी। बदले में जैसलमेर के नाचना में इतनी ही बीघा जमीन आवंटित की गई थी, लेकिन जमीन की कीमत कम होने से जमीन मालिक जयपुर के कोटपुतली या नीमराना में जमीन आवंटन करवाना चाहता है। इस बारे में उसने आरोपी नवीन देवानी से बात की थी। नवीन ने अक्षत शर्मा को अवगत कराया और मंत्री के मार्फत यह काम करवाने का प्रस्ताव रखा। बदले में सभी को मोटा मुनाफा मिलना था। अक्षत व दीपाली ने मंत्री को हनी ट्रैप में फंसाकर जमीन आवंटन का काम कराने की साजिश रची थी। इसके लिए 28 जनवरी को भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में जोधपुर की मॉडल युवती से मिलाने ले गए थे, लेकिन मंत्री नहीं मिले थे। युवती के होटल से भागने पर 29 जनवरी को एक अन्य युवती के साथ दीपाली सर्किट हाउस गई थी। वे उदयपुर रेंज के निलम्बित पुलिस निरीक्षक को बहाल कराने के बहाने गए थे, लेकिन मंत्री ने मना कर दिया था।

मोबाइल जब्त, एफएसएल से होंगे वीडियो रिकवर
गत 30 जनवरी को उदयपुर से जोधपुर आई युवती ने पीडब्ल्यूडी सर्किल के पास होटल की छत से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की थी। जो अस्पताल में भर्ती है और हालत में सुधार है। उसके भाई की तरफ  से अक्षत व दीपाली के खिलाफ अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल व आइटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। 1 फरवरी को अक्षत व दीपाली को गिरफ्तार किया गया था। इनसे सात मोबाइल जब्त किए गए हैं। दीपाली ने अपने मोबाइल से मॉडल गर्ल को उसके अश्लील वीडियो भेजे थे, लेकिन दीपाली ने डिलीट कर दिए थे। यह वीडियो रिकवर करवाने के लिए मोबाइल एफएसएल भेजे गए हैं।
कई और लोगों को फंसाया, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अक्षत ने जयपुर, दिल्ली में कई लोगों को हनी ट्रैप में फंसाया है। हालांकि इनसे मोटी वसूली करने की पुष्टि नहीं हुई है। इस संबंध में जांच की जा रही है।
चेक के क्लोनिंग से धोखाधड़ी की फिराक में थे आरोपी
मास्टर माइण्ड अक्षत ने अलग-अलग जगहों से एक दर्जन से अधिक चेक के क्लोन बना रखे हैं। जिनके मार्फत वो मोटी ठगी करने के प्रयास में था। उसके मोबाइल में आधा दर्जन क्लोनिंग चेक के फोटो भी मिले हैं। इनके आधार पर जोधपुर में धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज किया जा सकता है। 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना