तहसीलदार लालाराम यादव समेत पांच को मि‍ली जमानत

 


भीलवाड़ा । सर्विलांस के जरिए तीन लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में जेल भेजे गए तहसीलदार लालाराम यादव समेत पांच जनों की जमानत मंजूर हो गई है। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए है। जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 22 दिन पूर्व पांचों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। 
जानकारी के अनुसार 18 जनवरी को जयपुर में एसीबी के एएसपी राजेन्द्र नैन के नेतृत्व में भीलवाड़ा में कार्रवाई हुई थी। गोपनीय शिकायत मिली थी कि जमीन का मामला निपटाने के लिए भीलवाड़ा तहसीलदार यादव दलाल के मार्फत रिश्वत ले रहा है। ऐसे में यादव को रडार पर लिया गया। जानकारी में सामने आया कि गांधीनगर निवासी दीपक चौधरी ने जमीनी मामले को निपटाने के लिए तीन लाख रुपए की रिश्वत की राशि यादव के भाई चाकसू क्षेत्र के सेवापुरा निवासी पूरणमल यादव के खाते में चेक से डलवाई। एसीबी ने यादव के खिलाफ रिश्वत का मामला दर्ज किया था। उसके बाद एएसपी नैन के नेतृत्व में चार टीम बनाई गई। एक टीम ने लालाराम के भीलवाड़ा में कमला विहार में किराए के मकान में दबिश दी। वहां लालाराम मिल गया। उसके घर से 5 लाख 37 हजार रुपए नकद तथा कुछ दस्तावेज मिले है। एसीबी ने सर्विलांस के जरिए सत्यापन कराया था। एसीबी न तहसीलदार लालाराम, उसका भाई पूरण, दलाल कैलाश धाकड़, उसका बेटा मनोज तथा रिश्वत देने का आरोपी दीपक चौधरी को भी गिरफ्तार किया था। 19 जनवरी को पांचों को जेल भेज दिया गया था। भीलवाड़ा में विशिष्ठ अदालत (भ्रष्टाचार निरोधक मामलात) ने पांचों की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में जमानत अर्जी लगाई गई थी। जोधपुर उच्च न्यायालय ने पांचों की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत