राजसमंद: महिलाएं करने लगीं आत्मा आने का नाटक, मेडिकल टीम पर फेंके पत्थर, कोरोना जांच से अब भी खौफ!

 


 राजसमंद । जिले में कोरोना के लिए सैंपल टीम लेने गई मेडिकल टीम एक अजीबोगरीब वाकये में फंस गई। कोविड टीम को देखकर गांव की महिलाएं आत्मा आने का नाटक करने लगीं और शोर मचाते हुए टीम पर पत्थर फेंकने लगीं। जिसके बाद घबराकर मेडिकल टीम भी वापस भाग गई। घटना बुधवार को कुंभलगढ़ तहसील के धानीन ग्राम पंचायत में हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों व मेडिकल टीम के सदस्यों के मुताबिक बुधवार को मेडिकल टीम मनरेगा साइट पर काम करने वाली महिलाओं की कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने गई थी। टीम में शामिल सदस्यों ने जब महिलाओं को सैंपल देने को कहा तो उन्होंने सैंपल देने से इनकार करते हुए विरोध शुरू कर दिया। सदस्यों ने जब सैंपल लेना जरूरी बताया तो महिलाएं आत्मा आने का नाटक करने लगीं ताकि सैंपल लेने वाले डर के चले जाएं। इसके बाद भी मेडिकल टीम के सदस्य नहीं मानें तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।

पुलिस बोली- शिकायत मिली तो करेंगे कार्रवाई
पथराव से बचने के लिए टीम के सदस्य खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, तभी कुछ युवकों ने उन्हें पकड़ा और जांच किट वहीं रखवा लिए। इस घटना में टीम के कुछ लोगों को चोट भी आई है। साइट पर काम कर रहे लोगों का कहना था कि यहां कोई बीमारी नहीं है। चारभुजा थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि हमें इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मेडिकल डिपार्टमेंट की ओर से शिकायत मिलती है तो हम कार्रवाई करेंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा