यूपी विधानसभा चुनाव से दूर सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह उत्तराखंड में स्टार प्रचारक, नवजोत सिंह सिद्धू का नाम नहीं, सीएम चन्नी लिस्ट में

 


उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण के लिए स्टार प्रचारकी की लिस्ट बीते दिन जारी की गई तो उसे देख हैरत हुई कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम उसमें नहीं था। हालांकि पार्टी ने आज उत्तराखंड के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की तो उसमें सोनिया के साथ मनमोहन सिंह शामिल थे। यानि यूपी चुनाव से दूरी बनाने वाले दोनों दिग्गज उत्तराखंड में पार्टी के लिए वोट मांगते दिखने वाले हैं।

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सोनिया पहले नंबर पर हैं तो डा. मनमोहन सिंह दूसरे। उसके बाद राहुल व प्रियंका का नाम है। गुलाम नबी पांचवें नंबर पर हैं। छठे पर देवेंद्र यादव और उसके बाद सूबे के दिग्गज हरीश रावत का नाम है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला यहां प्रचार करेंगे जबकि यूपी चुनाव में वो सक्रिय नहीं दिखे। उनका नाम 16वें नंबर पर है। हरियाणा के सीएम रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम नदारद है। उनके बेटे दीपेंद्र को रणदीप के नीचे रखा गया है।

लिस्ट की जो खास बात है वो ये कि पंजाब के मुख्यमंत्री को उत्तराखंड का स्टार प्रचारक बनाया गया है जबकि खुद को स्टार मानने वाले नवजोत सिद्धू सीन से गायब हैं। यानि चन्नी पर आलाकमान का भरोसा सिद्धू से कहीं ज्यादा है। वैसे भी पंजाब में दोनों के बीच सिर फुटौव्वल लगाजार जारी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत