लांगरी के बेटे की शादी, खाकी ने दी आर्थिक सहायता

 


 सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना पुलिस ने अनूठा व अनुकरणीय उदाहरण पेश करते हुए थाना पुलिस स्टाफ ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए, थाने में कार्यरत लांगरी ( रसोईया ) के बेटे की शादी में पुलिस स्टाफ ने ₹51000 की सहायता की | कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस जदोजहद नही करती बल्कि समाजिक सरोकार भी निभा रही है | ऐसा ही कार्य किया बडलियास थानां व सवाईपुर चौकी पुलिस के जवानों ने इन जवानो ने अपने खाना बनाने वाले लांगरी के बेटे की शादी में आर्थिक मदद को आगे आई | थाना प्रभारी राजेंद्र ताड़ा ने बताया कि थाने में खाना बनाने वाले लांगरी ( रसोईया ) बडलियास निवासी नंद लाल कीर के बेटे सुरेश कीर की आज शादी है, लांगरी की आर्थिक स्तिति कमजोर होने से बडलियास थानां व सवाईपुर चौकी ने अनूठी पहल करते हुए मदद को आगे आये और अपने जवानो से बात की, जवानो ने ओर थानां अधिकारी ने हाथों हाथों 51 हजार रुपये की राशि इकट्ठी करके आज लांगरी नंद लाल को थाने बुलाकर 51 हजार रुपये की राशि सौपी | जिसे पाकर नंदलाल की आंखें नम हो गई | पुलिस के द्वारा नंदलाल की मदद करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है | पुलिसकर्मी का कहना है कि नंदलाल उनके परिवार का सदस्य हैं परिवार के सदस्य में अगर परिवार के लोग ही सहभागिता नहीं निभाएंगे तो कौन निभाएगा ||

लांगरी नंद लाल कीर काफी समय से बड़लियास थाने में पुलिसकर्मियों के लिए खाना बनाने का काम करता है, ऐसे में पुलिसकर्मियों का नंद लाल कीर के साथ काफी लगा है, पुलिसकर्मियों का कहना है कि नंदलाल के बच्चे की शादी में जाना उनके लिए काफी सुखद अनुभव है, वह परिवार के भांति पूरे स्टाफ को खाना खिलाता है, तो उनका भी तो कुछ फर्ज बनता है ||

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना