भुगतान को लेकर ग्राहकों और बार के कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट, 1 की मौत, 14 हिरासत में

 

यूपी के नोएडा के सेक्टर ३९ स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में हुई मारपीट में एक ग्राहक की मौत के बाद नोएडा पुलिस ने लॉस्ट लेमन बार के १४ कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। बता दें कि, सोमवार की देर रात मॉल में स्थित एक बार के कर्मचारियों और कुछ ग्राहकों के बीच भुगतान को लेकर कुछ विवाद हो गया था। फिर दोनों पक्षों में हुई मारपीट में ३० वर्षीय ब्रजेश राय की मौत हो गई थी।

दरअसल, सोमवार की देर रात कुछ युवक नोएडा के सेक्टर ३९ स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में पार्टी करने पहुंचे थे। इस दौरान, यह लोग मॉल परिसर में ही स्थित लॉस्ट लेमन बार एंड रेस्टोरेंट में मौजूद थे। पार्टी के दौरान ही युवकों और बार के स्टाफ के बीच भुगतान संबंधी बात को लेकर विवाद पैदा हो गया। पहले युवकों और बार कर्मचारियों के बीच कहासुनी हुई और फिर नौबत मारपीट तक जा पहुंची। इस मामले में बार के बाउंसर भी बीच-बचाव के लिए आगे आए थे।

पुलिस के अनुसार, जिस इलाके में हत्या और मारपीट हुई है वह सेक्टर ३९ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। घटना देर रात ११ बजे की है। लॉस्ट लेमन बार एंड रेस्टोरेंट में, भुगतान को लेकर ग्राहकों और बार के कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट में एक युवक को गंभीर चोटें आईं थी। जिसके बाद उसे तत्काल प्रभाव से अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया था। इस मामले में बाद में पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी गई थी।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज