कुत्तों ने 12 साल के बच्चे को 40 जगह काटा:हाथ-पैरों, पीठ पर बुरी तरह से नोंचा


कोटा। कोटा में 4 कुत्तों ने एक 12 साल के बच्चे पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में कुत्तों ने बच्चे के शरीर पर 40 जगह से काटा। इतना ही नहीं उसका सिर बुरी तरह से नोंच डाला। आस-पास के लोगों ने जब बच्चे की आवाज सुनी तो उसे बचाने दौड़े। बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां सिर में 12 टांके लगे।

घटना शहर के महावीर नगर थर्ड चौराहे के पास की है। 12 साल का रूद्र 5 वीं कक्षा का स्टूडेंट है। ट्यूशन से आने के बाद वो अपने 6-7 दोस्तों के साथ मंगलवार शाम को जलदाय विभाग के ग्राउंड में क्रिकेट खेलने गया था। इसी दौरान 4 कुत्तों ने रूद्र पर हमला कर दिया। उसके सिर, पीठ, हाथ और जांघ पर 40 से ज्यादा जगह पर बुरी तरह से नोंच डाला। ग्राउंड के बाहर सड़क पर खड़े युवकों की नजर पड़ी तो तीन-चार युवक रुद्र को बचाने दौड़े। पत्थर फेंक कर किसी तरह कुत्तों को भगाया। उसे तुरंत निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जलदाय विभाग के ऑफिस में गार्ड मौजूद होता तो ये घटना नहीं होती।

हाथ-पैर बुरी तरह से नोंच दिए
रुद्र की मां कृष्णा राठौड़ ने रोते हुए बताया कि वो साढ़े 6 बजे खेलने गया था। जलदाय विभाग के ग्राउंड में खेलते समय कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया। स्थानीय निवासी सोनू बंसल ने बताया कि 6-7 बच्चे PHED कैंपस के अंदर क्रिकेट खेल रहे थे। इसी बीच 4 कुत्तों ने उसके सिर, हाथ, पैर में बुरी तरह से काटा। इलाके के रहने वाले सोनू ने कहा कि इस क्षेत्र में कुत्तों का आतंक मचा हुआ है। प्रशासन को आवारा कुत्तों की इस जानलेवा समस्या को हल करना चाहिए। बच्चे को बचाने वाले धर्मराज वर्मा व टिंकू वर्मा ने बताया कि चूड़ी की दुकान पर बैठी महिला ने इशारा किया। इसके बाद हम 3-4 युवक गेट से चढ़कर अंदर पहुंचे। कुत्तों पर पत्थर फेंककर भगाया। बच्चे के शरीर पर गहरे जख्म थे और सिर पर भी चोट आई।

डॉक्टर बोले- यह थर्ड डिग्री अटैक
डॉ. बीएल गोचर ने बताया कि बच्चे को पांच छह व्यक्ति लेकर आए थे, जिसको कुत्तों ने काटा हुआ था। इसके डॉग बाइट ग्रेड थर्ड डिग्री है। उन्होंने बताया कि ग्रेड थर्ड डिग्री वह होता है, जब डॉग बाइट के कारण गहरे घाव हो जाएं और टांके देने की नौबत पड़ जाए। उन्होंने बताया कि रूद्र के साथ भी ऐसा ही हादसा हुआ है। सिर में तीन बड़े बड़े घाव व पीठ, बाएं हाथ, बाईं जांघ पर करीब 40 घाव थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत