एनएच एक्सईएन 13 लाख रुपये की रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा

 

 पाली/ उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने एनएच एक्सईएन यगदत्त विधुवा को मंगलवार को 13 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगें हाथ गिरफ्तार कर लिया। विधुवा ने रिश्वत की यह राशि काम में किसी प्रकार की बाधा नहीं डालने व बिल पास करने की एवज में मांगी थी।  

 एसीबी डीएसपी हैरम जोशी ने कहा कि उदयपुर के सूर्यनगर सवीना निवासी विमल कुमार पुत्र बद्रीनारायण, वर्तमान में ब्यावर-गौमती पैकेज-2 के प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। उन्होंने शिकायत की थी कि काम में रुकावट पैदा नहीं करने एवं बिल पास करने की एवज में जयपुर के गणेश विहार रिद्धि-सिद्धि गोपालपुरा बाईपास हाल अधिशाषी अभियंता (एनएच) राष्ट्रीय मार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड पाली ने कम्पनी की एचआर (हैण्ड रिसिप्ट) 75 लाख रुपए रिलीज करने एवं कार्य में बाधा न पहुंचाने की एवज में रिश्वत की मांग की। मंगलवार को 13 लाख रुपए लेकर विमल कुमार हाइवे पर पहुंचा। जिसे एक्सईएन यगदत्त ने पणिहारी होटल के निकट बुलाया। जैसे ही रिश्वत के 13 लाख रुपए लेकर यगदत्त जाने लगा। मामले में निगाह टिकाये बैठी एसीबी टीम ने उन्हें दबोच कर रिश्वत के रूप में लिये 13 लाख रुपए भी बरामद कर लिये।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी