एनएच एक्सईएन 13 लाख रुपये की रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा

 

 पाली/ उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने एनएच एक्सईएन यगदत्त विधुवा को मंगलवार को 13 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगें हाथ गिरफ्तार कर लिया। विधुवा ने रिश्वत की यह राशि काम में किसी प्रकार की बाधा नहीं डालने व बिल पास करने की एवज में मांगी थी।  

 एसीबी डीएसपी हैरम जोशी ने कहा कि उदयपुर के सूर्यनगर सवीना निवासी विमल कुमार पुत्र बद्रीनारायण, वर्तमान में ब्यावर-गौमती पैकेज-2 के प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। उन्होंने शिकायत की थी कि काम में रुकावट पैदा नहीं करने एवं बिल पास करने की एवज में जयपुर के गणेश विहार रिद्धि-सिद्धि गोपालपुरा बाईपास हाल अधिशाषी अभियंता (एनएच) राष्ट्रीय मार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड पाली ने कम्पनी की एचआर (हैण्ड रिसिप्ट) 75 लाख रुपए रिलीज करने एवं कार्य में बाधा न पहुंचाने की एवज में रिश्वत की मांग की। मंगलवार को 13 लाख रुपए लेकर विमल कुमार हाइवे पर पहुंचा। जिसे एक्सईएन यगदत्त ने पणिहारी होटल के निकट बुलाया। जैसे ही रिश्वत के 13 लाख रुपए लेकर यगदत्त जाने लगा। मामले में निगाह टिकाये बैठी एसीबी टीम ने उन्हें दबोच कर रिश्वत के रूप में लिये 13 लाख रुपए भी बरामद कर लिये।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा