भाजपा का कमल निशान लगी कार में तस्करी करते एक डिटेन, 155 किलो डोडा-चूरा बरामद, एक कार भागी

 


 भीलवाड़ा हलचल। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने बीती रात कोटड़ी थाना सर्किल में नाकाबंदी कर एक वेगन आर कार से 155 किलो डोडा-चूरा बरामद कर एक आरोपित को डिटेन कर लिया, जबकि इसी दौरान एक ब्रेजा कार एनसीबी की बोलेरो को टक्कर मारती हुई भाग निकली। इस घटना में एनसीबी स्टॉफ के एक-दो लोगों को चोटें भी आई। पकड़ा गया तस्कर अजमेर जिले का बताया जा रहा है। खास बात यह है कि जिस कार से डोडा-चूरा पकड़ा गया, उसकी नंबर प्लेट पर कमल निशान बना है और बीजेपी लिखा है। हालांकि एनसीबी ने इस मामले का अधिकारिकतौर पर अभी खुलासा नहीं किया है। 
सूत्रों के अनुसार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने तस्करी की सूचना के चलते कोटड़ी थाना सर्किल में बीती रात नाकाबंदी की। इस दौरान एक वैगन आर को नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को रोक लिया। इस कार की नंबर प्लेट पर भाजपा लिखा था। साथ ही कमल का चिन्ह भी बना हुआ मिला। काले शीशों वाली इस कार की तलाशी ली तो उसमें करीब 6 कट्टों में भरा 155 किलो डोडा-चूरा मिला। कार में एक तस्कर सवार मिला, जिसे एनसीबी ने डिटेन कर लिया। यह आरोपित अजमेर जिले का बताया जा रहा है। वहीं सूत्रों की माने तो एनसीबी की नाकाबंदी तोड़कर एक ब्रेजा कार भागने में सफल रही। इस ब्रेजा ने एनसीबी की बोलेरो को भी टक्कर मार दी, जिससे बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं एनसीबी स्टॉफ के एक-दो सदस्य चोटिल हो गये। ब्रेजा का फिल्हाल पता नहीं चल पाया है। एनसीबी ने भी इस कार्रवाई का अभी खुलासा नहीं किया है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत