अब फ्री में नहीं लगेगी बूस्टर डोज:18-59 एजग्रुप को मुफ्त डोज देने से किया इनकार; प्राइवेट सेंटर्स पर चुकाने होंगे 386 रुपए

 

जयपुर। केन्द्र सरकार ने 18 से 59 एजग्रुप के सभी लोगों के लिए बूस्टर डोज (प्रीकॉशन) डोज लगाने की मंजूरी तो दे दी। लेकिन वैक्सीन लगवाने वालों को अब डोज के पैसे खुद की जेब से देने पड़ेंगे। केन्द्र सरकार ने इस एजग्रुप के लिए फ्री डोज देने से राज्य सरकारों को मना कर दिया है। ऐसे में जो भी व्यक्ति अब प्रिकॉशन डोज लगवाना चाहता है तो उसे प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर ही जाना होगा, जहां उसे एक डोज के 386 रुपए देने होंगे।

राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट के परियोजना निदेशक (टीकाकरण) डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार ने 18 से 59 एजग्रुप के लोगों के लिए फ्री बूस्टर डोज नहीं दी है। इसलिए प्रदेश के किसी भी सरकारी सेंटर पर इस एजग्रुप के लोगों को डोज नहीं लगाई जाएगी। इसके लिए प्राइवेट सेंटर पर ही जाना पड़ेगा। हालांकि केन्द्र सरकार ने दरें निर्धारित कर दी हैं। वैक्सीन के 225 रुपए के अलावा 11.25 रुपए (5 फीसदी की दर से जीएसटी) और 150 रुपए वैक्सीन लगाने का सर्विस चार्ज देना होगा। यानी कुल मिलाकर एक डोज के लिए एक व्यक्ति को 386 रुपए देने होंगे।

इन ग्रुप को मिल रही है फ्री डोज
वर्तमान में केन्द्र सरकार हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल या उससे ज्यादा एजग्रुप के लोगों को ही प्रीकॉशन डोज मुफ्त दे रही है। इन डोज को वर्तमान में सभी सरकारी सेंटर्स पर लगाया जा रहा है। इसके अलावा 12 से 59 साल के एजग्रुप को पहली और दूसरी डोज फ्री लगाई जा रही है।

85 फीसदी से ज्यादा का वैक्सीनेशन पूरा

राजस्थान में 18 प्लस एजग्रुप के वैक्सीनेशन की स्थिति देखे तो वर्तमान में 85 फीसदी लोग दोनों डोज लगवा चुके है। केन्द्र सरकार ने राज्य में इस एजग्रुप के 5 करोड़ 14 लाख 95,402 लोगों को चिह्नित किया है, जिसमें से 4.35 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। जिलेवार स्थिति देखे तो प्रतापगढ़ और बूंदी ऐसे जिले है जहां 18 साल से ज्यादा एजग्रुप का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है।

39 सप्ताह बाद लगेगी प्रिकॉशन डोज

सरकार ने 18 साल से ज्यादा एजग्रुप के लिए प्रिकॉशन डोज के लिए 39 सप्ताह का नियम लागू किया है। यानी जिस व्यक्ति के वैक्सीन की दूसरी डोज लगे 273 दिन या उससे ज्यादा का समय हो गया है वह प्रिकॉशन डोज लगवा सकेगा। इसके लिए बकायदा रजिस्ट्रेशन होगा। राजस्थान में 11 अप्रैल तक 18 से 59 साल के एजग्रुप के 178 लोग प्रिकॉशन डोज लगवा चुके है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा