रीट लेवल 1 की नियुक्ति से पूर्व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग

 

भीलवाड़ा हलचल न्यूज.
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश महामंत्री अरविंद व्यास ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण रीट भर्ती लेवल वन की नियुक्ति से पूर्व करने की मांग की है।
संगठन के जिला अध्यक्ष परेश तिवारी के अनुसार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण लंबे अंतराल से नहीं किए गए हैं, जिससे अपने परिवार से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षक अपने इच्छित स्थान पर नहीं जा पा रहे हैं, इससे समस्त तृतीय श्रेणी शिक्षकों में रोष व्याप्त है तथा वे मानसिक रूप से बहुत ही प्रताड़ित हैं। वर्तमान में प्राप्त सूचनाओं के अनुसार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल वन की नियुक्ति प्रक्रिया अतिशीघ्र प्रारंभ होने वाली है। इससे जिन स्थानों पर शिक्षक अपने पदस्थापन की बाट देख रहे हैं। वहां पर रिक्त पद न होने से इन सभी शिक्षकों की आशाओं पर पानी फिर जाएगा।
संगठन के जिला मंत्री सुरेश चंद्र बड़वा ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया से पूर्व में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने से एक ओर जहां अन्य जिलों में कार्यरत शिक्षकों को अपने गृह जिले में निकटतम स्थानों पर पदस्थापन मिल सकेगा, वहीं दूसरी ओर स्थानीय जिले के नवनियुक्त शिक्षकों को भी अपने निकटतम स्थानों पर नियुक्ति का मौका मिलेगा। शिक्षा विभाग ने अगस्त माह में लगभग 85000 शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर स्थानांतरण करने की घोषणा की थी लेकिन लंबे समय से स्थानांतरण नीति के बहाने तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादलों का इंतजार कर रहे हैं।
बैठक में प्रदेश कार्य मंत्री दिनेश भट्ट, प्रदेश पदाधिकारी सुषमा विश्नोई, सुशीला जाट, प्रदेश सेवानिवृत्त प्रकोष्ठ प्रभारी सत्यनारायण वैष्णव, जिला संगठन मंत्री प्रकाश माणम्या, जिला महिला संगठन मंत्री दुर्गेश पुरोहित, राजेंद्र शर्मा, तेज बहादुर सिंह, विनोद झंवर, राजेश सोमानी, जयकांत पत्रिया, अजीत सिंह, गणराज मीणा, ओमप्रकाश सुथार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार