कार की टक्कर से बाइक सवार चार जने उछल कर सड़क से 20 फीट नीचे जंगल में गिरे, मौत

 


उदयपुर.

 सोमवार सुबह एक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बुजुर्ग और एक बच्चा भी शामिल है। सभी लोग एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। तभी कार की टक्कर से चारों सड़क से करीब 20 फीट नीचे जंगल में जा गिरे।

कुराबड़ थानाधिकारी अमि​त कुमार ने बताया कि घटना बंबोरा इलाके में सुबह करीब 9 बजे  की है। घटना की जगह काफी सुनसान है। इसी कारण 1 घंटे तक घटना की किसी को जानकारी नहीं मिली। 10 बजे कुछ लोग सड़क से गुजरे तो उन्होंने पुलिस को  जानकारी दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि कार ने बाइक को टक्कर मारी। इससे बाइक सवार चारों लोग सड़क किनारे 20 फीट नीचे मैदान में जा गिरे। भिड़ंत काफी तेज थी। मौके पर क्षतिग्रस्त कार भी मिली है। वहीं चालक की तलाश की जा रही है। मृतकों में बाबूलाल, पत्नी डाई देवी, मां प्रेमी बाई और 5 साल का बेटा छोटू शामिल है। चारों शवों को कुराबड़ मोर्चरी में रखवाया गया है।

घटना के वक्त पूरा परिवार एक ही बाइक पर सवार होकर बंबोरा की ओर जा रहा था। बाइक चालक ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। वही हादसे का पता लगते ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज