पुलिस को देख तस्करों ने दौड़ाई इनोवा, 3किलोमीटर दूर लावारिस हालत में छोड़ भागे, 393 किलो डोडा-चूरा मिला
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल. संदिग्ध वाहनों को चेक करती पुलिस को देखकर तस्करों ने इनोवा को दौड़ा दिया । करीब तीन किलोमीटर दूर लावारिस हालत में डोडा-चूरा से भरी इनोवा को छोड़कर तस्कर भाग छूटे। पुलिस ने 393 किलो डोडा-चूरा, चार जिंदा कारतूस के साथ पिस्टल की एक मैग्जीन भी पुलिस ने जब्त की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तस्करों तक पहुंचने के प्रयास शुरू कर दिये हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें