पुलिस को देख तस्करों ने दौड़ाई इनोवा, 3किलोमीटर दूर लावारिस हालत में छोड़ भागे, 393 किलो डोडा-चूरा मिला

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल.

संदिग्ध वाहनों को चेक करती पुलिस को देखकर तस्करों ने इनोवा को दौड़ा दिया । करीब तीन किलोमीटर दूर लावारिस हालत में  डोडा-चूरा से भरी इनोवा को छोड़कर तस्कर भाग छूटे। पुलिस ने 393 किलो डोडा-चूरा, चार जिंदा कारतूस के साथ पिस्टल की एक मैग्जीन भी पुलिस ने जब्त की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तस्करों तक पहुंचने के प्रयास शुरू कर दिये हैं। 
बिजौलियां पुलिस ने भीलवाड़ा हलचल न्यूज को बताया कि थाना प्रभारी कैलाश चंद्र मंगलवार शाम करीब सवा छह बजे गश्त के दौरान शक्करगढ़ चौराहे पर संदिग्ध वाहनों को चेक कर रहे थे। इसी दौरान पाश्र्वनाथ मंदिर मार्ग से एक इनोवा तेज गति से आई। जो पुलिस को देखकर तेजगति से बूंदी रोड़ की ओर भाग निकली। पुलिस ने इनोवा का पीछा किया। 
करीब तीन किलोमीटर दूर मंडोल बांध इलाके में तस्करों ने इनोवा को लावारिस हालत में छोड़ दिया और पैदल ही भाग गये। पुलिस ने दो तस्करों को भागते देखा और उनका पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं लग पाये। पुलिस ने बाद में इनोवा को चेक किया तो उसमें 18 कट्टों में भरा 393 किलो डोडा-चूरा मिला। इसके अलावा पिस्टल मैग्जीन भी मिली, जिसमें चार जिंदा कारतूस थे। पुलिस ने इनोवा सहित डोडा-चूरा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत