चिकित्सक के सूने मकान से 30 लाख कैश, 11 लाख के आभूषण चोरी

 


  हिंडौन सिटी।  जिला अस्पताल में कार्यरत सरकारी चिकित्सक डॉ विजय सिंह मीणा के सूने मकान से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए एक कमरे की अलमारी में रखे ₹30 लाख कैश  एवं 11लाख रुपए के आभूषण चुरा कर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना चिकित्सक डॉक्टर विजय सिंह मीणा को घटना के कुछ घंटों बाद ही मिली जब वह एक शादी समारोह से लौट कर घर वापस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने मकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा जिस पर उन्हें चोरी का संदेह हुआ ।इसी के साथ उन्होंने मकान के ऊपर एक कमरे में जाकर  जांच की तो उन्हें कमरे की अलमारी में रखे ₹30लाख कैश  एवं कई आभूषण गायब मिले जिनकी कीमत ₹11लाख करीब बताई गई। घटना की सूचना मिलने के बाद हिण्डौन डीएसपी किशोरीलाल, नई मंडी थाना अधिकारी गिर्राज प्रसाद आज घटनास्थल पर मय जाब्ते के पहुंचे जहां घटना की बारीकी से जांच की गई ।वही एफएसएल टीम भी घटनास्थल का निरीक्षण किया में  जिसमें पाया गया कि मकान के एक बाउंड्री पर जूतों के निशान भी  हैं। पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है। वहीं चिकित्सक डॉक्टर विजय सिंह मीणा का कहना है कि उनकी पत्नी रुचि मीना करीब 4 दिन पहले कोटा गई हुई थी इसी के साथ वह घटना से कुछ देर पहले करौली शादी समारोह में गए थे। शादी समारोह से शामिल होकर रात करीब 2:00 बजे अपने घर लौटे जहां उन्होंने मकान के एक कमरे का ताला टूटा हुआ मिला जिस पर उन्हें चोरी के संदेह होने पर अन्य कमरों की भी तलाशी ली तो वहां भी सामान सहित 3000000 रूपए के गायब मिले इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज