एमएससी की छात्रा पर दसवीं पास से शादी करने का दबाव, फिर जातीय पंचायत ने लगाया 31 लाख का जुर्माना


डूंगरपुर । जिले में जातीय पंचायत ने एक परिवार पर 31 लाख रुपए का भारी भरकम जुर्माना लगा दिया। जुर्माना नहीं भरने पर जातीय पंचायत ने परिवार को समाज से बाहर कर हुक्का—पानी तक बंद करने की चेतावनी दी है। जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने रामसागड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा क्षेत्र के लोड़वाड़ा गांव का है। जहां पीड़ित परिवार की लड़की ने आटा—साटा प्रथा के तहत शादी करने से इंकार कर दिया था।

जिस पर जातीय पंचायत बुलाई गई थी। पंच पटेलों ने लड़की के शादी करने से इंकार करने पर उसके परिवार पर 31 लाख रुपए का भारी भरकम जुर्माना लगा दिया। रामसागड़ा थाने के एएसआई प्रवीण सिंह ने बताया कि लोडवाडा निवासी जागृति लबाना (20) की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसने बताया कि उसके सौतेले भाई किशोर लबाना की शादी माड़ा निवासी साकरचंद लबाना की बेटी मना के साथ हुई थी। इसके बदले साकरचंद अपने बेटे राजेंद्र लबाना की शादी अपने दामाद की बहन जागृति के साथ जबरन करने के लिए दबाव बना रहे हैं। शादी करने से मना करने पर सौतेला भाई किशोर भी उनका साथ दे रहा है। साकरचंद समेत उसके परिवार के सभी लोग उसके माता- पिता को डरा धमका रहे हैं और जबरदस्ती शादी करवाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

लड़की एमएससी कर रही, जिससे शादी कराना चाहते हैं वह दसवीं पास

जागृति ने बताया कि वह एमएससी फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है जबकि जिससे लड़के से शादी का दबाव बना रहे हैं, वो 10वीं पास है। जागृति के पिता गुजरात में वेटर का काम करते हैं जबकि मां हाउस वाइफ हैं। जागृति ने बताया कि 28 मार्च को कुछ लोग उसके घर आए और शादी के लिए मना करने पर उसकी मां इंद्रा देवी और पिता भाणजी लबाना के साथ मारपीट की। उसकी मां का मोबाइल भी तोड़ दिया। सोने की चेन छीनने और जान से मारने की कोशिश की।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी