कार में लगी आग, पति-पत्नी और 3 बेटियों की जलकर मौत

 


 राजनांदगांव.

शादी समारोह से कार में सवार होकर घर लौट रहे एक परिवार के 5 लोग की जलकर मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी व उनकी 3 बेटियां शामिल हैं। दरअसल शादी समारोह से लौटने के दौरान गुरुवार की आधी रात रास्ते में कार पुलिया से टकराकर पलट गई और उसमें आग लग गई। आग ने तत्काल इतना भयावह रूप ले लिया कि कोई निकल नहीं पाया और उनकी जलकर मौत हो गई। सूचना पर सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।

 राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ स्थित गोलबाजार निवासी सुभाष कोचर अपनी पत्नी व 20 से 27 साल की 3 बेटियों के साथ शादी समारोह में शामिल होने बालोद गए थे। शादी समारोह में शामिल होकर पांचों कार से देर रात घर लौट रहे थे।

कार करीब 1 बजे राजनांदगांव-खैरागढ़ मार्ग पर ठेलकाडीह थानांतर्गत सिंगारपुर के पास पहुंची ही थी कि उसमें आग लग गई। आग ने मिनटों में इतना भवावह रूप ले लिया कि कोई बाहर नहीं निकल पाया और सुभाष कोचर उनकी पत्नी व 3 बेटियों की जलकर मौत हो गई। कार भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

पुलिया से कार टकराने की आशंका
कार में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से खैरागढ़ के गोलबाजार क्षेत्र में मातम पसर गया है। आशंका जताई जा रही है कि देर रात कार चला रहे सुभाष कोचर को झपकी आने के बाद कार पुलिया से टकरा गई होगी। कार के पलटने के बाद उसमें आग लग गई होगी। कार पलटने से घायल होने के कारण किसी को उसमें से निकलने का मौका नहीं मिला होगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा