हमीरगढ़ क्षेत्र में सुबह 3 घंटे होंगी बिजली कटौती
हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) जेईएन महावीर सेन ने बताया कि बिजली विभाग के निर्देशानुसार हमीरगढ़ क्षेत्र में कल 29 अप्रेल से संपूर्ण हमीरगढ़,तापरिया खेड़ा, भवानीपुरा, माली खेडा, किरो कि झोपड़िया, मुनपुरा, नायको का खेडा, शनि महाराज रोड, बड़ी स्कूल, रेलवे स्टेशन, राधे नगर, आदि उपयुक्त जगह की बिजली सुबह 6 बजे से 9 बजे तक 3 घंटे प्रति दिन बंद रहेगी । आगामी आदेशो तक ये बिजली कटोती लगातार रहेगी।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें