हिन्दू अब 4 बच्चे पैदा करें- साध्वी ऋतंभरा

 

कानपुर.

कानपुर में विश्व हिन्दू परिषद का रामोत्सव पूरे जोर शोर के साथ चल रहा है। इस रामोत्सव में चारों तरफ भगवान राम और हनुमान का रुप धरें बच्चे टहल रहे हैं। इस अवसर पर साध्वी ऋतंभरा ने गरजते हुए कहाकि, हिन्दू दो बच्चे पैदा करने की छोड़ें अब दो की जगह कम से कम 4 बच्चे पैदा करें। साध्वी ऋतंभरा ने कहाकि, इनमें से दो बच्चे परिवार के लिए रखें और दो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद को सौंप देने चाहिए ताकि वह राष्ट्र यज्ञ में योगदान दे सकें। हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि होना चाहिए। जब ऋतंभरा साध्वी ने कहाकि, हमने हिंदुओं को चेताया है अब बवाल होता है तो हो जाने दो।

राम का भक्त होना सौभाग्य की बात : साध्वी ऋतंभरा

कानपुर में निराला नगर स्थित रेलवे मैदान में वीएचपी की तरफ से रामोत्सव का आयोजन किया गया है। साध्वी ऋतंभरा ने इसके साथ ही कहा, ‘रामोत्सव में हजारों श्रीराम स्वरूपों का वन्दन हुआ। इस सुंदर अवसर पर राम का भक्त होना सौभाग्य की बात है। रामभक्त बनने को रामत्व को धारण करना होगा, क्योंकि राम अपराजित पौरुष के प्रतीक हैं। साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि, राजनीतिक दलों ने हिन्दुओं को बांटा लेकिन श्रीराम का आचरण सम्पूर्ण समाज को एक करेगा।

सिर्फ राम की पूजा से कुछ नहीं होगा : मिलिंद परांडे

वीएचपी राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा, एक समय सीता माता के अपहरण के कारण रावण का समूल नाश हुआ था और आज हमें लव जिहाद करने वालों को समूल रूप से कुचलना होगा, सिर्फ भगवान राम की सिर्फ पूजा से ही कुछ नहीं होगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा