थाने से करीब 500 मीटर दूर शराब की दुकान से 6 लाख की शराब चुरा ले गए चोर


टोंक.

दूनी इलाके में पुलिस थाने से करीब 500 मीटर दूर शराब की दुकान के ताले तोड़कर चोर 6 लाख रुपए की शराब चुरा ले गए। इसका पता मंगलवार सुबह दुकान संचालक के आने पर चला। दुकान पर रात में चौकीदार रहता है, लेकिन पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण वह रात में नहीं आया था।

दुकान लाइसेंसधारी जगदीश जायसवाल ने बताया कि उसकी सरोली रोड पर नहर से आगे शराब की दुकान है। इसमे छह लाख रुपए से अधिक की शराब पड़ी थी। इसमें सोमवार रात चोर गैस कटर से दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे। दुकान में रखी 80 पेटी प्लेन शराब की, 65 पेटी बीयर की, 11 पेटी अंग्रेजी शराब के हाफ और 13 पेटी अंग्रेजी शराब के पव्वों की चुराकर ले गए। पीड़ित ने बताया कि दुकान के पास पिकअप कार के टायरों के निशान हो रहे हैं। 

पीड़ित जायसवाल ने बताया की दुकान की रखवाली के लिए एक चौकीदार लगा रखा है, लेकिन बीती रात उसकी पत्नी की तबीयत खराब थी, इसलिए वह रात में नहीं आया था। दूनी थाना प्रभारी रमेश चंद्र मीणा ने बताया कि शराब की दुकान का ताला तोड़कर को अज्ञात चोर शराब की काफी पेटियां चुरा कर ले गए। मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज